ETV Bharat / state

हिमाचल पर्यटन निगम घाटे में है, तो इसका एकमात्र कारण आरएस बाली हैं: सुधीर शर्मा - SUDHIR SHARMA SLAMS RS BALI

धर्मशाला से बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा ने पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली और सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

सुधीर शर्मा का आरएस बाली पर हमला
सुधीर शर्मा का आरएस बाली पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 12:32 PM IST

शिमला: धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा ने एक बार फिर से सुक्खू सरकार पर करारा हमला किया है. गौरतलब है कि बीते दिन आरएस बाली ने सुधीर शर्मा के बारे में कहा कि वह बिना तथ्यों के बोलते हैं. जिस पर सुधीर शर्मा ने पलटवार किया और तथ्यों का हवाला देते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर घेरा.

सबसे पहले धर्मशाला विधायक ने पर्यटन निगम के घाटे पर आरएस बाली को घेरा. सुधीर शर्मा ने कहा, "यदि आज पर्यटन निगम घाटे में है, तो उसकी जिम्मेदारी रघुवीर बाली की ही बनती है. क्योंकि वह उसके मुखिया हैं. पर्यटन निगम में गलत नीतियों के चलते निगम घाटे में चल रहा है. जब से रघुवीर बाली पर्यटन निगम के चेयरमैन बने हैं, तब से निगम के संचालन में कोई ठोस योजना नहीं बना रहे. निगम में अनुभवहीन कर्मचारियों की तैनाती हो या फिर निगम की बैठकों में बाहरी लोगों को बैठाने की बात हो, सब कुछ सबके सामने है".

सुधीर शर्मा ने कहा, "उन्होंने सरकार और बाली पर कोई भी आरोप नहीं लगाए. उन्होंने तो वह बोला है, जो न्यायालय और विधानसभा में मेरे द्वारा प्रश्न के उत्तर में जो जवाब सरकार ने दिया, मैंने वही जनता को बताया. हिमाचल सरकार और रघुवीर बाली अपने निजी हित के लिये कभी माननीय न्यायालय को गलत तथ्य पेश कर गुमराह कर रहे हैं, तो कभी जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे".

सुधीर शर्मा ने कहा, "बाली बार-बार माननीय न्यायालय को गुमराह कर रहे, इससे उनकी मंशा पर शक पैदा हो रहा है. सुधीर शर्मा ने हिमकेयर पर भी आंकड़े रखते हुए आरएस बाली को घेरा. उन्होंने कहा कि हिम केयर हिमाचल में बंद कर दी गई है, जबकि योजना के तहत सबसे ज्यादा पैसा हिमाचल हेल्थ केयर को दिया गया है और यह सब जानते हैं कि हिमाचल हेल्थ केयर किसकी संस्था है. हिमाचल की संपदा को लुटने नहीं दिया जाएगा".

ये भी पढ़ें: राधा स्वामी अस्पताल भोटा के बंद होने की खबर से नाराज हैं लोग, बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ करेंगे प्रदर्शन

शिमला: धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा ने एक बार फिर से सुक्खू सरकार पर करारा हमला किया है. गौरतलब है कि बीते दिन आरएस बाली ने सुधीर शर्मा के बारे में कहा कि वह बिना तथ्यों के बोलते हैं. जिस पर सुधीर शर्मा ने पलटवार किया और तथ्यों का हवाला देते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर घेरा.

सबसे पहले धर्मशाला विधायक ने पर्यटन निगम के घाटे पर आरएस बाली को घेरा. सुधीर शर्मा ने कहा, "यदि आज पर्यटन निगम घाटे में है, तो उसकी जिम्मेदारी रघुवीर बाली की ही बनती है. क्योंकि वह उसके मुखिया हैं. पर्यटन निगम में गलत नीतियों के चलते निगम घाटे में चल रहा है. जब से रघुवीर बाली पर्यटन निगम के चेयरमैन बने हैं, तब से निगम के संचालन में कोई ठोस योजना नहीं बना रहे. निगम में अनुभवहीन कर्मचारियों की तैनाती हो या फिर निगम की बैठकों में बाहरी लोगों को बैठाने की बात हो, सब कुछ सबके सामने है".

सुधीर शर्मा ने कहा, "उन्होंने सरकार और बाली पर कोई भी आरोप नहीं लगाए. उन्होंने तो वह बोला है, जो न्यायालय और विधानसभा में मेरे द्वारा प्रश्न के उत्तर में जो जवाब सरकार ने दिया, मैंने वही जनता को बताया. हिमाचल सरकार और रघुवीर बाली अपने निजी हित के लिये कभी माननीय न्यायालय को गलत तथ्य पेश कर गुमराह कर रहे हैं, तो कभी जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे".

सुधीर शर्मा ने कहा, "बाली बार-बार माननीय न्यायालय को गुमराह कर रहे, इससे उनकी मंशा पर शक पैदा हो रहा है. सुधीर शर्मा ने हिमकेयर पर भी आंकड़े रखते हुए आरएस बाली को घेरा. उन्होंने कहा कि हिम केयर हिमाचल में बंद कर दी गई है, जबकि योजना के तहत सबसे ज्यादा पैसा हिमाचल हेल्थ केयर को दिया गया है और यह सब जानते हैं कि हिमाचल हेल्थ केयर किसकी संस्था है. हिमाचल की संपदा को लुटने नहीं दिया जाएगा".

ये भी पढ़ें: राधा स्वामी अस्पताल भोटा के बंद होने की खबर से नाराज हैं लोग, बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ करेंगे प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.