ETV Bharat / city

कुल्लू: जिभी घाटी में एक सितंबर से शुरू होगा पर्यटन कारोबार - tourism in kullu

जिभी घाटी में 1 सितंबर से पर्यटन गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा रहा है. जिभी वैली टूरिज्म एसोसिएशन ने पर्यटन कारोबारियों से आग्रह किया है कि पर्यटकों की बुकिंग 20 सितंबर तक कम से कम दस दिन के लिए की जाए.

Tourism in GB Valley
जिभी घाटी में पर्यटन
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 1:36 PM IST

कुल्लू: जिभी वैली टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित ठाकुर ने बताया कि 1 सितंबर से जिभी घाटी में पर्यटन गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा रहा है. इस संदर्भ में 26 अगस्त को कुल्लू जिला के पर्यटन विकास अधिकारी के साथ बैठक भी हुई.

जिभी वैली टूरिज्म एसोसिएशन ने वैली के सभी होटल व्यवसायियों से आग्रह किया है कि सरकार के दिए गए निर्देश और नियमों का पालन करें और अपनी पर्यटन इकाई को पुनः सुचारू रूप से खोलें. उन्होंने कारोबारियों से अपील की है कि अपने-अपने पर्यटन इकाई में सरकार के तय निर्देशों, कानूनों और मापदंडों के साथ एसोसिएशन के निर्देशों का भी पालन करें.

जिभी वैली टूरिज्म एसोसिएशन ने पर्यटन कारोबारियों से आग्रह किया है कि पर्यटकों की बुकिंग 20 सितंबर तक कम से कम दस दिन के लिए की जाए. वहीं, 20 सितंबर के बाद इसमें कुछ ढील दी जा सकती है. किसी भी इकाई में रुका हुआ पर्यटक पहले पांच दिन तक किसी भी सार्वजनिक स्थल जैसे कि मार्केट, मंदिर, गांव इत्यादि में नहीं जा पाएगा. अगर ऐसा करता हुआ कोई पर्यटक पाया जाता है, तो पंचायत व एसोसिएशन उस पर्यटक इकाई पर कार्रवाई कर सकती है.

गेस्ट को केवल गाइड के साथ ही सार्वजनिक जगहों पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. किसी भी होमस्टे, गेस्ट हाउस, कैंप में अगर कोई भी गेस्ट आकर रुकता है, तो उस इकाई का मालिक, काम करने वाला या पर्यटन इकाई का कोई भी सदस्य गेस्ट के आने के दस दिन तक किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. किसी भी पर्यटक यूनिट में अगर कोई गेस्ट आकर रुकता है, तो वहां का कूड़ा-कचरा उस यूनिट को खुद ठिकाने लगाना होगा व कूड़ा-कचरा यूनिट किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं डाल सकेगा.

ये भी पढ़ें: हत्या मामले में फरार पूर्व DGP की तलाश में सुंदरनगर पहुंची पंजाब पुलिस, नहीं मिला सुमेध सिंह सैनी

कुल्लू: जिभी वैली टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित ठाकुर ने बताया कि 1 सितंबर से जिभी घाटी में पर्यटन गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा रहा है. इस संदर्भ में 26 अगस्त को कुल्लू जिला के पर्यटन विकास अधिकारी के साथ बैठक भी हुई.

जिभी वैली टूरिज्म एसोसिएशन ने वैली के सभी होटल व्यवसायियों से आग्रह किया है कि सरकार के दिए गए निर्देश और नियमों का पालन करें और अपनी पर्यटन इकाई को पुनः सुचारू रूप से खोलें. उन्होंने कारोबारियों से अपील की है कि अपने-अपने पर्यटन इकाई में सरकार के तय निर्देशों, कानूनों और मापदंडों के साथ एसोसिएशन के निर्देशों का भी पालन करें.

जिभी वैली टूरिज्म एसोसिएशन ने पर्यटन कारोबारियों से आग्रह किया है कि पर्यटकों की बुकिंग 20 सितंबर तक कम से कम दस दिन के लिए की जाए. वहीं, 20 सितंबर के बाद इसमें कुछ ढील दी जा सकती है. किसी भी इकाई में रुका हुआ पर्यटक पहले पांच दिन तक किसी भी सार्वजनिक स्थल जैसे कि मार्केट, मंदिर, गांव इत्यादि में नहीं जा पाएगा. अगर ऐसा करता हुआ कोई पर्यटक पाया जाता है, तो पंचायत व एसोसिएशन उस पर्यटक इकाई पर कार्रवाई कर सकती है.

गेस्ट को केवल गाइड के साथ ही सार्वजनिक जगहों पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. किसी भी होमस्टे, गेस्ट हाउस, कैंप में अगर कोई भी गेस्ट आकर रुकता है, तो उस इकाई का मालिक, काम करने वाला या पर्यटन इकाई का कोई भी सदस्य गेस्ट के आने के दस दिन तक किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. किसी भी पर्यटक यूनिट में अगर कोई गेस्ट आकर रुकता है, तो वहां का कूड़ा-कचरा उस यूनिट को खुद ठिकाने लगाना होगा व कूड़ा-कचरा यूनिट किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं डाल सकेगा.

ये भी पढ़ें: हत्या मामले में फरार पूर्व DGP की तलाश में सुंदरनगर पहुंची पंजाब पुलिस, नहीं मिला सुमेध सिंह सैनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.