ETV Bharat / city

Tiranga Yatra in Kullu: कुल्लू के पर्यटन स्थलों पर 13 अगस्त को निकलेगी तिरंगा यात्रा: आशुतोष गर्ग

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 5:48 PM IST

आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की कड़ी में हर घर तिरंगा (har ghar tiranga) कार्यक्रम को व्यापक रूप देने के लिए जिले के प्रमुख पर्यटक गंतव्यों में आगामी 13 अगस्त को तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी.

Tiranga Yatra in Kullu
उपायुक्त आशुतोष गर्ग

कुल्लू: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की कड़ी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक रूप देने के लिए जिले के प्रमुख पर्यटक गंतव्यों में आगामी 13 अगस्त को तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी. जिसके तहत देश के गौरव अटल टनल पर भी तिरंगा यात्रा (har ghar tiranga) निकाली जाएगी.

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महिला व युवक मंडलों, स्कूली बच्चों व विभिन्न संस्थाओं को लोगों को सम्मिलित करके अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी जोत, रोहतांग पास, बिजली महादेव इत्यादि स्थलों पर लोगों के समूहों में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी. इससे जिला में हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम को बल मिलेगा और एक वातावरण तैयार होगा.

आशुतोष गर्ग ने कहा कि 12 अगस्त को प्रातःकाल कुल्लू में स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं की विशाल प्रभात फेरियों का भी आयोजन किया जाएगा. प्रभात फेरी के उपरांत सभी छात्र-छात्राएं व अन्य लोग दशहरा मैदान में एकत्र होंगे जहां समारोह का आयोजन किया जाएगा.

उपायुक्त ने जिलावासियों से (Tiranga Yatra in Kullu) आग्रह किया है कि प्रत्येक परिवार अपने घर पर लगाने के लिये तिरंगा अपनी ग्राम पंचायत के सचिव अथवा प्रधान, उप-प्रधान, पंच, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जरूर खरीदें और तिरंगे के प्रति अपना सम्मान व आदरभाव प्रकट करें.

उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से महिला व युवक मण्डल तथा अन्य संस्थाएं 13 अगस्त को जिला के प्रमुख स्थलों पर छोटी-छोटी तिरंगा यात्राएं निकालें और यात्रा के बाद तिरंगा अपने पास सुरक्षित रखें. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के लिये संबंधित खण्ड विकास अधिकारी अथवा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- लाहौल स्पीति: राक्षी ढांक में पहाड़ी से गिरी चट्टानें, कोकसर-रोहतांग सड़क मार्ग हुआ बंद

कुल्लू: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की कड़ी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक रूप देने के लिए जिले के प्रमुख पर्यटक गंतव्यों में आगामी 13 अगस्त को तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी. जिसके तहत देश के गौरव अटल टनल पर भी तिरंगा यात्रा (har ghar tiranga) निकाली जाएगी.

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महिला व युवक मंडलों, स्कूली बच्चों व विभिन्न संस्थाओं को लोगों को सम्मिलित करके अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी जोत, रोहतांग पास, बिजली महादेव इत्यादि स्थलों पर लोगों के समूहों में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी. इससे जिला में हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम को बल मिलेगा और एक वातावरण तैयार होगा.

आशुतोष गर्ग ने कहा कि 12 अगस्त को प्रातःकाल कुल्लू में स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं की विशाल प्रभात फेरियों का भी आयोजन किया जाएगा. प्रभात फेरी के उपरांत सभी छात्र-छात्राएं व अन्य लोग दशहरा मैदान में एकत्र होंगे जहां समारोह का आयोजन किया जाएगा.

उपायुक्त ने जिलावासियों से (Tiranga Yatra in Kullu) आग्रह किया है कि प्रत्येक परिवार अपने घर पर लगाने के लिये तिरंगा अपनी ग्राम पंचायत के सचिव अथवा प्रधान, उप-प्रधान, पंच, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जरूर खरीदें और तिरंगे के प्रति अपना सम्मान व आदरभाव प्रकट करें.

उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से महिला व युवक मण्डल तथा अन्य संस्थाएं 13 अगस्त को जिला के प्रमुख स्थलों पर छोटी-छोटी तिरंगा यात्राएं निकालें और यात्रा के बाद तिरंगा अपने पास सुरक्षित रखें. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के लिये संबंधित खण्ड विकास अधिकारी अथवा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- लाहौल स्पीति: राक्षी ढांक में पहाड़ी से गिरी चट्टानें, कोकसर-रोहतांग सड़क मार्ग हुआ बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.