किन्नौर: जिला किन्नौर के निगुलसारी में हुए भूस्खलन के सात दिन बाद 3 शव और बरामद किए गए हैं. हादसे में मृतकों की संख्या अब 28 हो गई है. प्रशासन ने मलबे के नीचे दबे सभी शव बरामद करने का दावा किया है. इसी के साथ अब सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया गया है. लोगों को इस सड़क मार्ग पर संभलकर चलने की सलाह दी गई है.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि निगुलसारी लैंडस्लाइड में 28 लोगों की मौत हुई है. इसका प्रशासन को बेहद दुख है. दुर्घटनास्थल पर अभी भी पहाड़ियों से भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में प्रशासन पहाड़ियों से भूस्खलन को रोकने के प्रयास शुरू करेगा. इसके लिए भूवैज्ञानिकों की मदद भी ली जाएगी.
बता दें कि जिला किन्नौर के निगुलसारी के समीप 11 अगस्त को हुए भूस्खलन के कारण एचआरटीसी की बस के साथ कई गाड़ियां मलबे में दब गई थी. कुछ लोगों को बचाव दल ने चंद घंटों में ही जिंदा निकल लिया था, लेकिन एचआरटीसी बस को ढूंढने में रेस्क्यू टीम को समय लग गया था. बस मलबे की चपेट में आकर खाई में सतलुज नदी के किनारे जा पहुंची थी. इसके चलते बस में सवार कई लोगों की मौत हो गई थी. कई शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो चुके थे.