कुल्लू: जिला के साथ लगते रामशिला क्षेत्र के ज्वानी महादेव मंदिर में चोरी होने का मामला सामने आया है. पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ज्वानी महादेव के कारदार गोपाल महंत ने बताया कि सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो, मंदिर का गेट खुला था और दानपात्र भी टूटा हुआ था. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना का पता लगाने की कोशिश की.
गोपाल महंत ने बताया कि इससे पहले भी चार बार मंदिर में चोरी की घटनाएं सामने आई है, जिससे मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति नजर आया और उन्हें शक है कि उसी व्यक्ति ने ही पिछली चोरियों को अंजाम दिया होगा.
गोपाल महंत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए व्यक्ति को अगर कोई पहचानता है, तो तुरंत इसकी सूचना कुल्लू पुलिस और मंदिर कमेटी को दे. उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान करने वाले व्यक्ति को मंदिर कमेटी द्वारा इनामी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.