ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री के गृह जिले में एक ऐसा स्कूल जो 10 सालों से चल रहा जुगाड़ पर, अधर में 36 बच्चों का भविष्य - कुल्लू का बनोगी गांव

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के (Education Minister Govind Singh Thakur) गृह विधानसभा क्षेत्र में एक स्कूल पिछले 10 वर्षों से जुगाड़ से चल रहा है. स्कूल के पास न तो अपनी जमीन है और न ही भवन. परिणामस्वरूप स्कूल के 36 बच्चे दाखिल तो प्राइमरी स्कूल बनोगी में हैं (primary school Banogi) लेकिन पढ़ाई दूसरे स्कूल नलहाच के एक कमरे में कर रहे हैं.

primary school Banogi
प्राइमरी स्कूल बनोगी
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 5:54 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में बेहतर शिक्षा का सपना देखने वाले विद्यार्थियों की उम्मीद अभी भी जुगाड़ के भंवरजाल में फंसी है. एक तरफ सरकार तो दावा करती है कि प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन दूसरी ही तरफ कई ऐसे स्कूल हैं जो जुगाड़ पर चल रहे हैं. कहीं और नहीं हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री के गृह जिले में ही ऐसा हाल है. जहां प्राइमरी स्कूल बनोगी के पास पिछले दस सालों से न तो अपनी जमीन है और न ही भवन. परिणामस्वरूप स्कूल के 36 बच्चे दाखिल तो प्राइमरी स्कूल बनोगी में हैं, लेकिन पढ़ाई दूसरे स्कूल नलहाच के एक कमरे में कर रहे हैं. लेकिन अब नलहाच स्कूल का भवन भी असुरक्षित हो गया है. जिस कारण अब सभी बच्चे नीली छतरी के नीचे आ गए हैं, यानी खूले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

यह मामला तब सामने आया जब गांव (primary school Banogi) के लोग अपनी गुहार लेकर डीसी कुल्लू कार्यलय पहुंचे. कूल्लु के बनोगी गांव के (banogi village of Kullu) सभी लोगों ने मंगलवार को डीसी आशुतोष गर्ग को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बनोगी पंचायत की प्रधान गोमती देवी ने बताया कि बनोगी गांव में प्राईमरी स्कूल का भवन नहीं है. यह स्कूल पहली से पांचवी तक के छात्रों के लिए सरकार द्वारा मंजूर किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पिछले एक वर्ष से स्कूल के भवन निर्माण के लिए सरकार और विभाग से कई बार बात की, लेकिन कोई भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है.

प्राइमरी स्कूल बनोगी के भवन निर्माण का मामला

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लगभग 70 महिलाएं इस समस्या के (primary school Banogi) हल के लिए शिक्षा मंत्री से मनाली भी मिलने गई थी. तब शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही स्कूल भवन बनाया जाएगा, लेकिन इस पर आज तक कोई कार्य नहीं किया गया. गोमती देवी ने बताया कि वर्तमान में बनोगी प्राइमरी स्कूल के 36 बच्चों को नलाहच स्कूल के भवन में दो कमरे दिए हैं. एक कमरे में किचन है और दूसरे कमरे ये बच्चे पढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह भवन भी जर्जर हालत में है.

primary school Banogi
बनोगी गांव के लोगों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

स्कूल की कमेटी ने प्राइमरी स्कूल बनोगी के बच्चों (issue of primary school Banogi building) को ले जाने के लिए नोटिस दिया है. फिलहाल इन बच्चों को पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया है, लेकिन ये हल नहीं है. ऐसे में सभी गांव के लोगों और प्रधान, पूर्व प्रधान ने सरकार और विभाग से जल्द-जल्द स्कूल भवन बनाने की मांग रखी है. वहीं, इस विषय को लेकर डीसी कूल्लु आशुतोष गर्ग ने बनोगी गांव के लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का हल किया जाएगा. शिक्षा विभाग से भी इसके बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी.

कुल्लू: प्रदेश में बेहतर शिक्षा का सपना देखने वाले विद्यार्थियों की उम्मीद अभी भी जुगाड़ के भंवरजाल में फंसी है. एक तरफ सरकार तो दावा करती है कि प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन दूसरी ही तरफ कई ऐसे स्कूल हैं जो जुगाड़ पर चल रहे हैं. कहीं और नहीं हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री के गृह जिले में ही ऐसा हाल है. जहां प्राइमरी स्कूल बनोगी के पास पिछले दस सालों से न तो अपनी जमीन है और न ही भवन. परिणामस्वरूप स्कूल के 36 बच्चे दाखिल तो प्राइमरी स्कूल बनोगी में हैं, लेकिन पढ़ाई दूसरे स्कूल नलहाच के एक कमरे में कर रहे हैं. लेकिन अब नलहाच स्कूल का भवन भी असुरक्षित हो गया है. जिस कारण अब सभी बच्चे नीली छतरी के नीचे आ गए हैं, यानी खूले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

यह मामला तब सामने आया जब गांव (primary school Banogi) के लोग अपनी गुहार लेकर डीसी कुल्लू कार्यलय पहुंचे. कूल्लु के बनोगी गांव के (banogi village of Kullu) सभी लोगों ने मंगलवार को डीसी आशुतोष गर्ग को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बनोगी पंचायत की प्रधान गोमती देवी ने बताया कि बनोगी गांव में प्राईमरी स्कूल का भवन नहीं है. यह स्कूल पहली से पांचवी तक के छात्रों के लिए सरकार द्वारा मंजूर किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पिछले एक वर्ष से स्कूल के भवन निर्माण के लिए सरकार और विभाग से कई बार बात की, लेकिन कोई भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है.

प्राइमरी स्कूल बनोगी के भवन निर्माण का मामला

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लगभग 70 महिलाएं इस समस्या के (primary school Banogi) हल के लिए शिक्षा मंत्री से मनाली भी मिलने गई थी. तब शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही स्कूल भवन बनाया जाएगा, लेकिन इस पर आज तक कोई कार्य नहीं किया गया. गोमती देवी ने बताया कि वर्तमान में बनोगी प्राइमरी स्कूल के 36 बच्चों को नलाहच स्कूल के भवन में दो कमरे दिए हैं. एक कमरे में किचन है और दूसरे कमरे ये बच्चे पढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह भवन भी जर्जर हालत में है.

primary school Banogi
बनोगी गांव के लोगों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

स्कूल की कमेटी ने प्राइमरी स्कूल बनोगी के बच्चों (issue of primary school Banogi building) को ले जाने के लिए नोटिस दिया है. फिलहाल इन बच्चों को पंचायत भवन में शिफ्ट किया गया है, लेकिन ये हल नहीं है. ऐसे में सभी गांव के लोगों और प्रधान, पूर्व प्रधान ने सरकार और विभाग से जल्द-जल्द स्कूल भवन बनाने की मांग रखी है. वहीं, इस विषय को लेकर डीसी कूल्लु आशुतोष गर्ग ने बनोगी गांव के लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का हल किया जाएगा. शिक्षा विभाग से भी इसके बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.