कुल्लू: जिले की लगघाटी के डूगिलग के पवनग गांव में सुबह के समय घास रखने के लिए बनाए गए एक ढाई मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. आग के कारण मकान के 2 कमरे जलकर राख हो गए. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सुबह के समय अचानक घास रखने वाले कमरों से आग लगने से घर में धुआं फैल गया. धुआं उठता देख स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया. यह मकान रोशन लाल, कालूराम, गुरदयाल सिंह का था जिसमें उन्होंने मवेशियों के लिए घास रखा हुआ था.
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है उन्होंने बताया कि इस मकान में मवेशियों के लिए घास व कुछ सामान रखा हुआ था. जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया है.
गौर रहे कि जिला कुल्लू में पिछले कुछ दिनों से लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे है. सचानी गांव में भी आग के कारण जहां 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, लाखो रुपए की वन संपदा भी जलकर राख हुई है.