कुल्लू: 11 सितंबर से शुरू हुए 'स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम' के समापन व गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को कुल्लू जिला में महाश्रमदान का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया जाएगा.
उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि गांधी जयंती पर सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि और आम लोग जिला भर में प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा करने के लिए श्रमदान करेंगे. श्रमदान के दौरान एकत्रित प्लास्टिक को विभिन्न कलेक्शन सेंटर्स में भेजा जाएगा.
डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक, नगर निकाय और पंचायत स्तर पर भी श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय नगर परिषद के अलावा विभिन्न विभागों और संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी.
प्रशासन की ओर से सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इसमें भाग लेने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से 2 अक्तूबर को प्लास्टिक कचरे के एकत्रीकरण के लिए महाश्रमदान में भाग लेने की अपील की है.
बता दें कि ग्रामीण विकास अभिकरण और स्थानीय नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में ढालपुर मैदान में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भाग लेंगे और श्रमदान करेंगे.