कुल्लू: जिला कुल्लू के निरमंड उपमंडल के तहत टिकरी कैंची के समीप श्रीखंड महादेव यात्रा (Shrikhand Mahadev Yatra) से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पर वीरवार देर रात पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिर (Stones fell on the vehicle of Devotees) गया. जिस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि गाड़ी में सवार 3 अन्य लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत रामपुर अस्पताल लाया गया. जहां सभी उपचाराधिन हैं. डीएसपी आनी रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि सोलन जिले के 4 श्रद्धालु 10 जुलाई को श्रीखंड यात्रा पर निकले थे और वीरवार को दर्शन कर वापिस लौट रहे थे.
श्रद्धालु जाओं की ओर से बागीपुल होकर निरमंड आ रहे थे. जैसे ही श्रद्धालुओं की गाड़ी जाओं से कुछ आगे पहुंची तो भारी बारिश के कारण अचानक पहाड़ी पर से भूस्खलन (Landslide in Kullu) शुरू हो गया और कार पर बड़े पत्थर गिरने शुरू हो गए. जिससे कार में सवार 4 व्यक्ति घायल हो गए. तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना निरमंड पुलिस और एम्बुलेंस को दी. जिसके बाद तुरंत चारों घायलों को सिविल अस्पताल निरमंड (Civil Hospital Nirmand) पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि 3 घायलों में से दो को रामपुर अस्पताल रेफर किया गया.
मृतक की पहचान गांव खिलजाफली, डाकघर कुमारहट्टी, जिला सोलन के निवासी देवानंद के रूप में हुई है. जबकि घायलों की पहचान गांव वशोलू खुर्द, डाकघर धर्मपुर, तहसील कसौली के निवासी दिपक कुमार, गांव व डाकघर धर्मपुर, तहसील कसौली के निवासी अक्षय कुमार और गांव व डाकघर धर्मपुर, तहसील कसौली के निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि यह घटना भूस्खलन के कारण हुई है और इसमें चालक की कोई गलती नहीं थी. मृतक के शव को निरमंड सिविल अस्पताल में रखा गया है. जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर बाद में शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मंडी में सड़क हादसा: HRTC की बस पहाड़ी से टकराई, चालक सहित 11 घायल