मनालीः प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. पर्यटन नगरी मनाली के किसानों के लिए ये बर्फबारी संजीवनी बनकर आई है.
बर्फबारी से किसान-बागवान खुश नजर आ रहे हैं. बागवानों का मानना है कि बर्फबारी से इस बार सेब की फसल अच्छी होने की उम्मीद है. अच्छी बर्फबारी होने के कारण सेब की फसल में बीमारी लगने का खतरा भी कम है.
बता दें की मनाली के साथ लगते ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय कृषि और बागवानी है. ऐसे में अच्छी बर्फबारी से बागवानों को रिकॉर्ड तोड़ सेब उत्पादन की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेः मंडी नप अध्यक्षा ने दिया अपने 2 साल के कार्यकाल का ब्यौरा, गिनवाई ये उपल्बधियां