ETV Bharat / city

घाटी में हुई बर्फबारी से खिले बागवानों के चेहरे, रिकॉर्ड तोड़ फसल की उम्मीद

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. पर्यटन नगरी मनाली के किसानों के लिए ये बर्फबारी संजीवनी बनकर आई है.

Snowfall in Manali will benefit apple crop
घाटी में हुई बर्फबारी से खिले बागवानों के चेहरे
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 6:13 PM IST

मनालीः प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. पर्यटन नगरी मनाली के किसानों के लिए ये बर्फबारी संजीवनी बनकर आई है.

बर्फबारी से किसान-बागवान खुश नजर आ रहे हैं. बागवानों का मानना है कि बर्फबारी से इस बार सेब की फसल अच्छी होने की उम्मीद है. अच्छी बर्फबारी होने के कारण सेब की फसल में बीमारी लगने का खतरा भी कम है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें की मनाली के साथ लगते ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय कृषि और बागवानी है. ऐसे में अच्छी बर्फबारी से बागवानों को रिकॉर्ड तोड़ सेब उत्पादन की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेः मंडी नप अध्यक्षा ने दिया अपने 2 साल के कार्यकाल का ब्यौरा, गिनवाई ये उपल्बधियां

मनालीः प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. पर्यटन नगरी मनाली के किसानों के लिए ये बर्फबारी संजीवनी बनकर आई है.

बर्फबारी से किसान-बागवान खुश नजर आ रहे हैं. बागवानों का मानना है कि बर्फबारी से इस बार सेब की फसल अच्छी होने की उम्मीद है. अच्छी बर्फबारी होने के कारण सेब की फसल में बीमारी लगने का खतरा भी कम है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें की मनाली के साथ लगते ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय कृषि और बागवानी है. ऐसे में अच्छी बर्फबारी से बागवानों को रिकॉर्ड तोड़ सेब उत्पादन की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेः मंडी नप अध्यक्षा ने दिया अपने 2 साल के कार्यकाल का ब्यौरा, गिनवाई ये उपल्बधियां

Intro:लोकेशन मनाली

घाटी में हुई बर्फबारी से खिले किसान बागवानों के चेहरे।
इस बार हुई बर्फबारी से सेब की अच्दी फसल होने की जगी उम्मीद।
सेब की फसल के लिए बर्फबारी को बागवान मान रहे फायदेमंद ।Body:एंकर:-मनाली में इस बार सर्दियों के महीने में जमकर हुई बर्फबारी यंहा के किसानों बागवानों के लिए संजीवनी बनकर आई हैं । घाटी में इस बार जमकर हुई बर्फबारी से किसान बागवान काफी प्रसन्न है । किसान बागवानों का मानना है कि इस बार की बर्फबारी से उनकी सेब की फसल को काफी फायदा होगा और सेब की बम्पर फसल होगी। क्योंकि जितनी ज्यादा बर्फबारी होगी वह उनकी सेब की फसल के लिए उतनी अच्छी होगी । बागवानों का कहना है कि बर्फबारी उनकी सेब के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बर्फबारी से उनकी सेब की फसलों में बीमारियां लगने का खतरा भी कम होती है । बागवानों का कहना है कि यंहा के लोगों का प्रमुख व्यवसाय कृषि है और अधिकतर लोग यंहा पर कृषि और बागवानी से जुड़े हुए हैं उनका कहना है कि घाटी में सेब की फसल जितनी ज्यादा होगी उसका लाभ यंहा के किसान बागवानों को मिलेगा ।

बाईट:- डोले राम ,चमन, बागवान ।

रिपोर्ट- शर्मा, मनाली।

9418711004 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.