ETV Bharat / city

कुल्लू के मलाणा गांव में 4 फुट ताजा हिमपात, बिजली-पानी की आपूर्ति ठप - Snowfall in Malana village

मलाणा गांव में ताजा हिमपात के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का (Snowfall in Malana village) सामना करना पड़ रहा है. यहां बिजली व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है. जिस कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि वीरवार से यहां अब तक करीब चार फीट हिमपात हो गया है और अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है.

problems due Snowfall in Malana
मलाणा गांव में बर्फबारी
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 1:21 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बारिश व बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फबारी के कारण घाटी के ग्रामीण इलाकों में हालात खराब हो गए हैं. कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में जहां बर्फबारी पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बनकर आई है, तो वहीं मणिकर्ण घाटी के कई गांव बर्फ के आगोश में ढक गए हैं. मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव की बात करें तो यहां पर भी 4 फीट ताजा हिमपात (Snowfall in Malana village) हुआ है और अभी भी हिमपात का दौर जारी है.

हिमपात के कारण गांव में (Snowfall in Malana village) वीरवार से ही बिजली गुल है और पेयजल लाइनें भी जम चुकी हैं. जिस कारण ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मलाणा पंचायत के उपप्रधान राम जीत ठाकुर का कहना है कि बर्फबारी के कारण यहां लोगों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही है. वहीं, बिजली न होने के चलते उनके मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. जिस कारण वह दूसरे लोगों के साथ भी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.

इसके अलावा मलाणा में कड़ाके की ठंड के चलते पेयजल पाइप जम गई है. राम जीत का कहना है कि (problems due Snowfall in Malana) मलाणा गांव की ओर आने वाली सड़क के हाल भी काफी खराब है. हालांकि ग्रामीणों ने निजी कंपनी प्रबंधन से मांग की थी कि वे खराब सड़क की हालत को जल्द सुधारे, ताकि मलाणा आने के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, लेकिन प्रशासन व कम्पनी प्रबंधन के द्वारा अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं की गई है. रामजीत ठाकुर ने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को बहाल किया जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ों की रानी शिमला, रिज पर मस्ती करते दिखे सैलानी

कुल्लू: जिला कुल्लू में बारिश व बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फबारी के कारण घाटी के ग्रामीण इलाकों में हालात खराब हो गए हैं. कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में जहां बर्फबारी पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बनकर आई है, तो वहीं मणिकर्ण घाटी के कई गांव बर्फ के आगोश में ढक गए हैं. मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव की बात करें तो यहां पर भी 4 फीट ताजा हिमपात (Snowfall in Malana village) हुआ है और अभी भी हिमपात का दौर जारी है.

हिमपात के कारण गांव में (Snowfall in Malana village) वीरवार से ही बिजली गुल है और पेयजल लाइनें भी जम चुकी हैं. जिस कारण ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मलाणा पंचायत के उपप्रधान राम जीत ठाकुर का कहना है कि बर्फबारी के कारण यहां लोगों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही है. वहीं, बिजली न होने के चलते उनके मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. जिस कारण वह दूसरे लोगों के साथ भी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.

इसके अलावा मलाणा में कड़ाके की ठंड के चलते पेयजल पाइप जम गई है. राम जीत का कहना है कि (problems due Snowfall in Malana) मलाणा गांव की ओर आने वाली सड़क के हाल भी काफी खराब है. हालांकि ग्रामीणों ने निजी कंपनी प्रबंधन से मांग की थी कि वे खराब सड़क की हालत को जल्द सुधारे, ताकि मलाणा आने के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, लेकिन प्रशासन व कम्पनी प्रबंधन के द्वारा अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं की गई है. रामजीत ठाकुर ने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को बहाल किया जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ों की रानी शिमला, रिज पर मस्ती करते दिखे सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.