ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति में बर्फबारी, मनाली लेह सड़क मार्ग बंद, सैंज में भूस्खलन से 3 सड़कें अवरुद्ध - कुल्लू की खबर

जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों और लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई है. जिससे जिलों में भूस्खलन और सड़कें बंद होने के मामले सामने आ रहे हैं. बर्फबारी के चलते मनाली लेह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया (Manali Leh road closed) है. वहीं, सैंज में भूस्खलन के कारण तीन सड़कें अवरुद्ध हो रही (Landslide in Sainj) हैं और न्यूली-शैंशर सड़क पर भी जगह-जगह भूस्खलन हुआ (Landslide in Neuli Shansher road kullu) है. पढ़ें पूरी खबर...

Landslide in Neuli Shansher road kullu.
लाहौल स्पीति में बर्फबारी.
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 3:31 PM IST

कुल्लू/लाहौल स्पीति: जिला किन्नौर के बाद अब जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर जारी हो गया (Snowfall in Kullu) है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते मनाली लेह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया (Manali Leh road closed) है. वहीं, प्रशासन के द्वारा भी दारचा से आगे वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है. मौसम की स्थिति अगर बेहतर रहती है तो ही यहां से वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जाएगी.

जिले की उंचाई वाली पहाड़ियों और लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते घाटी में तापमान में काफी गिरावट आई (Snowfall in Lahaul Spiti) है. जिससे दोनों जिलों के साथ-साथ प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड हो गई है. लाहौल का कोकसर गांव भी बर्फ की चपेट में आ गया है. अटल टनल के पास पुलिस के जवान पर्यटकों को आगे की स्थिति के बारे में अवगत करवा रहे हैं और होटल कारोबारियों से भी आग्रह किया गया है कि वे मौसम की स्थिति को देखकर ही पर्यटकों को सफर करने की सलाह दें.

वीडियो.

इसके अलावा जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों में बर्फबारी के कारण घाटी में ठंड बढ़ गई है. वहीं, बंजार की सैंज घाटी की 3 सड़कें भी भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार न्यूली-शैंशर सड़क पर करीब डेढ़ माह से बस नहीं दौड़ पाई है, हालांकि दो सप्ताह पहले लोक निर्माण विभाग ने सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल किया था, लेकिन बीती पूरी रात बारिश होने से सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ (Landslide in Neuli Shansher road kullu) है.

मलबा सड़क पर आने से अब छोटे वाहन भी सड़क पर नहीं दौड़ पा रहे हैं. वहीं, सैंज धाऊगी सड़क भी भूस्खलन के कारण बंद है. रोपा शांगड़ सड़क भी अभी छोटी गाड़ियों के बहाल की गई है. इन तीन सड़कों को अवरुद्ध होने से देहुरीधार, धाऊगी और शांघड़ पंचायत के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी है. ग्रामीण किशोरी लाल, सोहन लाल, प्रेमचंद, गिरधारी लाल, आलम चंद, रामलाल, रेपती राम ने कहा कि सैंज में भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध हो रही (Landslide in Sainj) हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग भी सड़कों को बहाल करने में तेजी नहीं दिखा रहा है. वहीं, जब इस संबंध में उपमंडलाधिकारी बंजार हेमचंद वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग से स्थिति की रिपोर्ट ली जाएगी और प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. सड़कों को जल्द बहाल करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, डीसी ने लोगों से की ये अपील

कुल्लू/लाहौल स्पीति: जिला किन्नौर के बाद अब जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर जारी हो गया (Snowfall in Kullu) है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते मनाली लेह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया (Manali Leh road closed) है. वहीं, प्रशासन के द्वारा भी दारचा से आगे वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है. मौसम की स्थिति अगर बेहतर रहती है तो ही यहां से वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जाएगी.

जिले की उंचाई वाली पहाड़ियों और लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते घाटी में तापमान में काफी गिरावट आई (Snowfall in Lahaul Spiti) है. जिससे दोनों जिलों के साथ-साथ प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड हो गई है. लाहौल का कोकसर गांव भी बर्फ की चपेट में आ गया है. अटल टनल के पास पुलिस के जवान पर्यटकों को आगे की स्थिति के बारे में अवगत करवा रहे हैं और होटल कारोबारियों से भी आग्रह किया गया है कि वे मौसम की स्थिति को देखकर ही पर्यटकों को सफर करने की सलाह दें.

वीडियो.

इसके अलावा जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों में बर्फबारी के कारण घाटी में ठंड बढ़ गई है. वहीं, बंजार की सैंज घाटी की 3 सड़कें भी भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार न्यूली-शैंशर सड़क पर करीब डेढ़ माह से बस नहीं दौड़ पाई है, हालांकि दो सप्ताह पहले लोक निर्माण विभाग ने सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल किया था, लेकिन बीती पूरी रात बारिश होने से सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ (Landslide in Neuli Shansher road kullu) है.

मलबा सड़क पर आने से अब छोटे वाहन भी सड़क पर नहीं दौड़ पा रहे हैं. वहीं, सैंज धाऊगी सड़क भी भूस्खलन के कारण बंद है. रोपा शांगड़ सड़क भी अभी छोटी गाड़ियों के बहाल की गई है. इन तीन सड़कों को अवरुद्ध होने से देहुरीधार, धाऊगी और शांघड़ पंचायत के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी है. ग्रामीण किशोरी लाल, सोहन लाल, प्रेमचंद, गिरधारी लाल, आलम चंद, रामलाल, रेपती राम ने कहा कि सैंज में भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध हो रही (Landslide in Sainj) हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग भी सड़कों को बहाल करने में तेजी नहीं दिखा रहा है. वहीं, जब इस संबंध में उपमंडलाधिकारी बंजार हेमचंद वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग से स्थिति की रिपोर्ट ली जाएगी और प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. सड़कों को जल्द बहाल करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, डीसी ने लोगों से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.