कुल्लू: जिला कुल्लू के सोलंगनाला से आगे अटल टनल तक बर्फबारी के चलते एचआरटीसी की बस सेवा शनिवार को बाधित रही. वहीं, अटल टनल की ओर घूमने गए कई छोटे पर्यटक वाहन भी बर्फबारी में फिसल गए, जिसके चलते वाहनों को भी नुकसान हुआ है.
बसों के पहिए थमे
पर्यटन नगरी मनाली के धुंधी और साउथ पोर्टल के मध्य सड़क पर फिसलन को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मध्यनजर कुल्लू से केलांग आ रही बस को धुंधी से वापिस कुल्लू के लिए भेज दिया गया. उसी प्रकार केलांग से कुल्लू के लिए रवाना हुई अंतिम बस जो कि केलांग से शाम 4.30 बजे रवाना हुई. उसे भी साउथ पोर्टल से थोड़ा आगे पार्क कर दिया गया और यात्रियों को छोटी गाड़ियों में भेजने की व्यवस्था की गई.
एचआरटीसी केलांग के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. शाम के समय 108 एम्बुलेंस भी बीच रास्ते में पलट गई. इसी सड़क मार्ग पर बहुत से छोटे वाहन भी दुर्घटना का शिकार हुए हैं. ऐसे में चालकों को बहुत ही सतर्क होकर वाहन चलाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि मौसम साफ होने पर एक बार फिर से निगम की बस सेवा कुल्लू-केलांग सड़क मार्ग पर शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: आरोप: अस्पताल में बेड पर तड़पता रहा बच्चा, डॉक्टर शराब के नशे में रहा मदहोश