कुल्लूः पिछले कुछ सालों से सर्दियों में मौसम की बेरुखी झेल रहे कुल्लू के बागवानों के लिए इस साल हुई बर्फबारी अच्छी फसल की उम्मीदें लेकर आई है. कुछ दिन पहले मनाली, मणिकर्ण, लगघाटी सहित कई अन्य सेब क्षेत्रों में 2 फीट के आसपास बर्फ गिर चुकी है जो कि सेब के लिए अच्छी मानी जा रही है.
बागवानों का मानना है कि बर्फबारी होने से सेब के पौधों की विभिन्न बीमारियों पर अंकुश लगता है. वहीं सेब की पैदावार भी अच्छी होती है. सेब के पौधों को बर्फबारी से अच्छी व रिसावदार नमी मिलती है, जो जड़ों तक जाती है. इस साल जिस प्रकार से बर्फबारी हुई है, वह सेब के लिए आदर्श मौसम माना जा रहा है. यही वजह है कि बर्फबारी से बागवान खुश हैं.बागवान अब मौसम खुलने व बर्फ पिघलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि सेब के बागीचों में खाद डालने, तौलिए बनाने व नए पौधे रोपने का कार्य शुरू कर सकें.
बता दें कि बर्फ का लाभ केवल सेब बागवानों को ही नहीं बल्कि इससे सब्जियों वाले क्षेत्रों को भी लाभ मिलता है. जानकारी के अनुसार ठियोग व आसपास के बेमौसमी सब्जी उत्पादकों को भी इसका लाभ होगा. साथ ही गर्मियों में अपने आसपास के प्राकृतिक जल स्रोतों में पर्याप्त पानी सिंचाई के लिए भी मिलेगा.
ये भी पढ़ेःऊना में जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस