कुल्लू: उपमंडल आनी मे भीम डवारी के पास भारी बारिश के चलते नाले में बाढ़ आ गई. वहीं, बाढ़ आने से 2 वाहनों को भी नुकसान हुआ . जिला प्रशासन ने फिलहाल श्रीखंड महादेव यात्रा को (Shrikhand Mahadev Yatra stopped due to rain) रोक दिया है. जैसे ही मौसम साफ होगा उसके बाद श्रीखंड महादेव यात्रा को शुरू किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात से उपमंडल आनी में भारी बारिश हो रही ,जिसके चलते उपमंडल आनी में भीम डवारी के पास नाले में बाढ़ आने से हालात बिगड़ गए और कई वाहन पानी में बह गए.
रेस्क्यू टीम को बुलाया गया: पानी के कारण सड़क किनारे खड़े कई वाहन भी बह गए. ऐसे में प्रशासन ने फिलहाल यात्रा रोक दी है. डीएसपी आनी रविन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि रात को हुई बारिश के बाद नाले में बाढ़ व मलबा आ गया. इस कारण श्रीखंड महादेव यात्रियों को भीम डवारी में रोक दिया गया. पार्वती बाग से रेस्क्यू टीमों को भीम डवारी बुलाया गया है. वहीं, नाले में आए पानी और मलबे की चपेट में आकर ठारला मोड़ पर खड़ी यात्रियों की 2 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. बाढ़ के कारण ठारला की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि नाले में पानी का बहाव कम हो जाने पर यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Shrikhand Mahadev Yatra 2022: बम-बम भोले के जयकारों के साथ श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू