कुल्लू: बरसात का मौसम ग्राम पंचायत पारली के शिवदयाल के लिए किसी कहर से कम नहीं होता था. लकड़ी के कच्चे मकान में रिसने वाला पानी परेशानी का सबब था. इससे 5 बच्चों की पढ़ाई अत्याधिक प्रभावित होती थी. शिवदयाल के घर में मेहमान तो दूर अपने परिवार के सदस्यों के लिए ही जगह नहीं थी लिए जगह नहीं थी.
बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले शिवदयाल ने पक्का मकान बनाने के लिए कई बार सोचा लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसे घर बनाने में मुश्किल हो रही थी. ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना ने शिवदयाल और उसके परिवार के जीवन में एक नई उम्मीद जगाई. इस योजना के चलते न सिर्फ शिवदयाल का आशियाना मुकम्मल हुआ बल्कि परिवार को अब सिर छुपाने के लिए पक्का घर भी मिल गया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना ने शिवदयाल के परिवार के चेहरे पर जहां नई मुस्कान ला दी. वहीं अब शिवदयाल परिवार के साथ अपने पक्के मकान में रह रहा है. शिवदयाल विकास खंड कुल्लू के ग्राम पंचायत पारली के झूणी गांव से बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं. उनके कच्चे मकान की हालात देखकर पंचायत की तरफ से उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए चुना गया. सरकार की तरफ से 1.30 लाख की मदद मिलने और खुद की बचत से कुछ पैसा खर्च करने के बाद शिवदयाल के पास अब अपना एक पक्का मकान है. इसके साथ ही टायलेट बनाने के लिए भी सरकार की तरफ से 12 हजार रुपये सरकार ने जारी किए हैं.
शिवदयाल ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार उनकी सहायता नहीं करती तो उनका पक्का मकान बनाने का सपना सपना ही रह जाता. उन्होंने कहा कि उनके कच्चे घर की छत भी लकड़ी की बनी थी जोकि सड़ने के कगार पर थी. ऐसे में छत से पानी रिसना आम बात थी, जिसके कारण घर में रखा सामान भी खराब हो जाता था. बच्चों को पढ़ाई करने के लिए कोई जगह नहीं बचती थी. घर में यदि कोई मेहमान आता तो चिंताएं और बढ़ जाती थी. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मदद करने पर आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: अवैध कब्जे को लेकर भोरंज प्रशासन सख्त, पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण