कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे व इसके आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात सीजन की पहली हल्की बर्फबारी हुई. ताजा बर्फबारी से घाटी में ठंड बढ़ गई है.
लोगों ने रोहतांग समेत मनाली में गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है. सीजन की ये पहली बर्फबारी रोहतांग की दूसरी तरफ लगने वाली चोटियों पर हुई है, जिसमें बड़ा व छोटा शिगरी ग्लेशियर, कुंजम जोत, चन्द्र भाग पीक, लेडी ऑफ केलांग, नीलकण्ठ, ढाका ग्लेशियर, शिंकुला जोत, दारचा की पहाड़ियों सहित बारालाचा दर्रे में बर्फ के फाहे गिरे हैं.
हालांकि हल्की बर्फबारी होने से काजा सहित लेह मार्ग में वाहनों की आवाजाही शुचारु है. घाटी में हुई सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. उन्हें आने वाले दिनों में अच्छे कारोबार की उम्मीद है.