कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के रांगड़ी में बन रहा कूड़ा संयंत्र केंद्र का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. यह संयंत्र 20 जुलाई के बाद शुरू हो जाएगा. कूड़ा नष्ट करने के साथ ही बिजली पैदा करने वाला हिमाचल प्रदेश का पहला संयंत्र केंद्र होगा. इस केंद्र से मनाली सहित आसपास के सभी क्षेत्रों सहित कुल्लू और भुंतर नगर परिषद की कूड़े की समस्या को दूर करेगा.
एसडीएम रमन घरसंगी ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ कूड़ा संयंत्र केंद्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. इस संयंत्र के शुरू होने से काफी हद तक कूड़े की दिक्कत समाप्त हो जाएगी. लोगों से उम्मीद रहेगी वे कूड़े की छंटनी कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. शीघ्र ही सभी स्टेक होल्डर्स की एक बैठक एसडीएम कार्यालय में बुलाई जाएगी और कूड़े की व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी. सभी को गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने व देने को प्रेरित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जल्द ही शुरू होने वाली हैं पांच जल विद्युत परियोजनाएं, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार
मनाली नगर परिषद की अध्यक्ष नीना ठाकुर ने कहा कि शहर में घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने की मुहिम सफलतापूर्वक चल रही है. उन्होंने मनालीवासियों से आग्रह किया कि वे घरों का कूड़ा अलग-अलग कर नगर परिषद को दें.