ETV Bharat / city

बरछावार में युवक से 1.19 ग्राम हेरोइन बरामद, मामला दर्ज

सरकाघाट पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने बरछवार के पास एक युवक से 1.19 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Sarkaghat police recovered 1.19 gram heroin
बरछावार में युवक से 1.19 ग्राम हेरोइन बरामद
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 12:23 PM IST

सरकाघाट: नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. अनलॉक शुरू होते ही प्रदेश में नशे की तस्करी का मामला बढ़ते जा रहे हैं. सरकाघाट में भी नशे में युवाओं की संलिप्तता बढ़ती जा रही है. पुलिस नशे को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सरकाघाट पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने बरछवार के पास एक युवक से 1.19 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस की सपेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बरछवार में मौजूद थी तो एक युवक पुलिस को देख कर घबरा गया. युवक ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने युवक की तलाशी में 1.19 ग्राम हेरोइन बरामद की है. युवक की पहचान अजय निवासी तहसील बलद्वारा के रूप में हुई है.

डीएसपी चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि कर बताया कि युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सरकाघाट: नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. अनलॉक शुरू होते ही प्रदेश में नशे की तस्करी का मामला बढ़ते जा रहे हैं. सरकाघाट में भी नशे में युवाओं की संलिप्तता बढ़ती जा रही है. पुलिस नशे को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सरकाघाट पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने बरछवार के पास एक युवक से 1.19 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस की सपेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बरछवार में मौजूद थी तो एक युवक पुलिस को देख कर घबरा गया. युवक ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने युवक की तलाशी में 1.19 ग्राम हेरोइन बरामद की है. युवक की पहचान अजय निवासी तहसील बलद्वारा के रूप में हुई है.

डीएसपी चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि कर बताया कि युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में पहिए 'लॉक' होने से फाइनेंस कंपनी की कठपुतली बने ई- रिक्शा चालक!

ये भी पढ़ें: पांवटा के संवेदनशील नाकों पर पुलिस का कड़ा पहरा, SP ने दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.