ETV Bharat / city

जाइंट सलालम ओपन प्रतियोगिता में मनाली का दबदबा, विजेताओं को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

जाइंट सलालम ओपन वुमन प्रतियोगिता में पलचान (मनाली) की संध्या ठाकुर प्रथम रही. इस दौरान मुख्यअतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री गोविद ठाकुर मौजूद रहें. इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

Sandhya Thakur won the Giant Salalam Open Women competition in Manali
फोटो.
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 1:02 PM IST

कुल्लूः राज्यस्तरीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप में मनाली के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. जाइंट सलालम ओपन वुमन प्रतियोगिता में पलचान (मनाली) की संध्या ठाकुर प्रथम, आंचल ठाकुर दूसरे व प्रोमिला ठाकुर बरुआ तीसरे स्थान पर रहीं. इस दौरान मुख्यअतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री गोविद ठाकुर मौजूद रहे.

पुरुष वर्ग में हीरा लाल बरुआ प्रथम, रजत दूसरे व अनिल सोलंग के तीसरे स्थान पर रहे. जाइंट सलालम अंडर 21 वर्ग में कीर्ति कृष्ण रुआड प्रथम, निखिल ठाकुर रुआड दूसरे, कैलाश ठाकुर पलचान तीसरे स्थान पर रहे.

Sandhya Thakur won the Giant Salalam Open Women competition in Manali
जाइंट सलालम ओपन वुमन प्रतियोगिता

लड़कियों के वर्ग में साक्षी ठाकुर सोलंग प्रथम, अंकिता ठाकुर रुआड दूसरे व विपाशा ठाकुर पलचान तीसरे स्थान पर रहीं. जाइंट सलालम अंडर-18 लड़कों के वर्ग में प्रियांशु पलचान प्रथम, राहुल सोलंग दूसरे व आयुष ठाकुर सोलंग तीसरे स्थान पर रहे.

जाइंट सलालम अंडर-16 में ये रहे प्रथम

वहीं, लड़कियों के वर्ग में दिव्या ठाकुर रुआड प्रथम, पलक ठाकुर रुआड दूसरे व मेघा ठाकुर कोठी तीसरे स्थान पर रहीं. जाइंट सलालम अंडर-16 लड़कों के वर्ग में अंकित व्यास सोलंग प्रथम, पीयूष ठाकुर रुआड दूसरे व अभिनाश ठाकुर सोलंग तीसरे स्थान पर रहे.

इसके अलावा लड़कियों के वर्ग में परिणीता पलचान पहले, श्वेता ठाकुर सोलंग दूसरे व नित्या ठाकुर पलचान तीसरे स्थान पर रहीं. जाइंट सलालम अंडर-14 लड़कों के वर्ग में पुष्कर सोलंग प्रथम, साहिल ठाकुर दूसरे व सूर्याशु ठाकुर सोलंग तीसरे स्थान पर रहे.

अंडर-14 में जनन्त ठाकुर रुआड प्रथम

लड़कियों के वर्ग में जनन्त ठाकुर रुआड प्रथम, यशिका वर्मा दूसरे व दीपांशी ठाकुर सोलंग तीसरे व आद्या शर्मा वशिष्ठ चौथे स्थान पर रही. 10 किमी क्रॉस कंट्री पुरुष वर्ग में बरुआ के हीरा लाल पहले, बरुआ के ही चंद्रकांत दूसरे व पलचान के रोहित तीसरे स्थान पर रहे. पांच किलोमीटर क्रॉस कंट्री महिला वर्ग में दीक्षा ठाकुर पलचान शिल्पा दूसरे पलचान व बंदना पलचान तीसरे स्थान पर रही.

शिक्षा मंत्री प्रतिभागियों को किया सम्मानित

इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविद ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: बजट 2021-22: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर बोले मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 करोड़ युवा बेरोजगार

कुल्लूः राज्यस्तरीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप में मनाली के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. जाइंट सलालम ओपन वुमन प्रतियोगिता में पलचान (मनाली) की संध्या ठाकुर प्रथम, आंचल ठाकुर दूसरे व प्रोमिला ठाकुर बरुआ तीसरे स्थान पर रहीं. इस दौरान मुख्यअतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री गोविद ठाकुर मौजूद रहे.

पुरुष वर्ग में हीरा लाल बरुआ प्रथम, रजत दूसरे व अनिल सोलंग के तीसरे स्थान पर रहे. जाइंट सलालम अंडर 21 वर्ग में कीर्ति कृष्ण रुआड प्रथम, निखिल ठाकुर रुआड दूसरे, कैलाश ठाकुर पलचान तीसरे स्थान पर रहे.

Sandhya Thakur won the Giant Salalam Open Women competition in Manali
जाइंट सलालम ओपन वुमन प्रतियोगिता

लड़कियों के वर्ग में साक्षी ठाकुर सोलंग प्रथम, अंकिता ठाकुर रुआड दूसरे व विपाशा ठाकुर पलचान तीसरे स्थान पर रहीं. जाइंट सलालम अंडर-18 लड़कों के वर्ग में प्रियांशु पलचान प्रथम, राहुल सोलंग दूसरे व आयुष ठाकुर सोलंग तीसरे स्थान पर रहे.

जाइंट सलालम अंडर-16 में ये रहे प्रथम

वहीं, लड़कियों के वर्ग में दिव्या ठाकुर रुआड प्रथम, पलक ठाकुर रुआड दूसरे व मेघा ठाकुर कोठी तीसरे स्थान पर रहीं. जाइंट सलालम अंडर-16 लड़कों के वर्ग में अंकित व्यास सोलंग प्रथम, पीयूष ठाकुर रुआड दूसरे व अभिनाश ठाकुर सोलंग तीसरे स्थान पर रहे.

इसके अलावा लड़कियों के वर्ग में परिणीता पलचान पहले, श्वेता ठाकुर सोलंग दूसरे व नित्या ठाकुर पलचान तीसरे स्थान पर रहीं. जाइंट सलालम अंडर-14 लड़कों के वर्ग में पुष्कर सोलंग प्रथम, साहिल ठाकुर दूसरे व सूर्याशु ठाकुर सोलंग तीसरे स्थान पर रहे.

अंडर-14 में जनन्त ठाकुर रुआड प्रथम

लड़कियों के वर्ग में जनन्त ठाकुर रुआड प्रथम, यशिका वर्मा दूसरे व दीपांशी ठाकुर सोलंग तीसरे व आद्या शर्मा वशिष्ठ चौथे स्थान पर रही. 10 किमी क्रॉस कंट्री पुरुष वर्ग में बरुआ के हीरा लाल पहले, बरुआ के ही चंद्रकांत दूसरे व पलचान के रोहित तीसरे स्थान पर रहे. पांच किलोमीटर क्रॉस कंट्री महिला वर्ग में दीक्षा ठाकुर पलचान शिल्पा दूसरे पलचान व बंदना पलचान तीसरे स्थान पर रही.

शिक्षा मंत्री प्रतिभागियों को किया सम्मानित

इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविद ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: बजट 2021-22: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर बोले मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 करोड़ युवा बेरोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.