कुल्लू : जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही सैंज की 108 एंबुलेंस को प्रदेश भर में मेरी एंबुलेंस स्वच्छ एंबुलेंस अभियान के तहत पहला स्थान मिला. वहीं, एंबुलेंस में काम कर रहे कर्मचारियों को भी जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसके अलावा इसी अभियान में आनी में तैनात 102 एंबुलेंस को भी विजेता घोषित किया गया. जिला मुख्यालय क्षेत्रीय अस्पताल में 108 के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पांच कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस दौरान सीएमओ डॉ. सुशील चंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे.
वहीं, 108 एंबुलेंस सेवा के जिला अधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि 'मेरी एंबुलेंस स्वच्छ एंबुलेंस' के तहत सभी एंबुलेंस को स्वच्छता, उपकरणों का सही तरीके से रखरखाव और दस्तावेजों को समय अनुसार भरने के लिए यह एक अभियान चलाया गया था. जिसमें सैंज की 108 एंबुलेंस पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रही. इसके अलावा आनी में तैनात 102 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस को भी जिले में पहला स्थान मिलने पर विजेता घोषित किया गया.
उन्होंने बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने 108 में तैनात स्टाफ ईएमटी नेहा, ईएमटी हेमराज, नेगी, पायलट मनीराम, पायलट राजेश और आनी के कैप्टन राजेश को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा ने सभी कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी सभी कर्मचारियों ने बेहतर काम किया.
ये भी पढ़ें :सोलन शहर में पानी का मुद्दा बना कांग्रेस और भाजपा के लिए राजनीति का अखाड़ा, जनता बेहाल