कुल्लू: जिला मुख्यालय में कुल्लू पुलिस व टीम सहभागिता के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने रन फॉर यूनिटी को फ्लैग ऑफ किया.
पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पुलिस कुल्लू का ये संकल्प है कि हम सब आम लोगों से मिलकर जिला में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने कहा कि नशे की समस्या के लिए जिला पुलिस ने विशेष परियोजनाएं चलाई हैं जिसमें सहभागिता-हमारी और आपकी अहम है.
बीजू जिला संयोजक व रोवर स्काउट लीडर ने बताया कि आज देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144 वीं जयंती को जिला कुल्लू में मनाया गया. इस दौरान जिला पुलिस कुल्लू, टीम सहभागिता, स्नो लैंड रोवर्स ओपन क्रू, गुरुकुल शैक्षणिक संस्थान, डी-पायरेट्स कुल्लू, फुटबॉल अकादमी के युवाओं नें रन फ़ॉर यूनिटी में भाग लेकर जिला में एकता का संदेश दिया.
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार चन्देल व उप पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.