कुल्लूः जिला की सैंज घाटी की भलान ग्राम पंचायत दो के कंडी गांव में मार्च माह में तेज हवा के चलते प्राथमिक स्कूल की छत उड़ गई थी. उसके बाद एसएमसी प्रबंधन ने कई बार शिक्षा विभाग व स्थानीय प्रशासन को इस बारे में सूचना दी, लेकिन स्कूल की छत लगाने में प्रशासन नाकाम रहा.
जिसका नतीजा यह हुआ कि बार-बार हो रही बारिश के चलते स्कूल के अंदर रखा सामान बच्चों की किताबें व डेस्क आदि खराब हो गए हैं. वहीं, स्कूल की छत को लगाने के लिए स्थानीय ग्रामीण लामबंद हो गए हैं.
इस बारे में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फतेहचंद ने जिला बीजेपी अध्यक्ष भीम सिंह शर्मा को भी अवगत करवाया था. स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है.
स्थानीय स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फतेह चंद ने बताया कि मार्च महीने में आए तूफान के कारण स्कूल की छत उड़ गई थी और उसके बाद बारिश के कारण अंदर रखा सामान भी खराब हो गया है. हालांकि अभी स्कूल बंद चल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह भवन भी अब बारिश के चलते असुरक्षित हो गया है. ऐसे में जल्द से जल्द शिक्षा विभाग को इस भवन की सुध लेनी चाहिए. फतेह चंद का कहना है कि उन्होंने इस बारे में शिक्षा विभाग व स्थानीय प्रशासन को सूचना दी है, लेकिन अभी तक इसका कोई निदान नहीं निकल पाया है.
उन्होंने कहा कि कभी भी स्कूल शुरू हो सकते हैं, तो ऐसे में जल्द से जल्द स्कूल की छत को लगाने का काम शुरू किया जाना चाहिए. गौर रहे कि कंडी प्राथमिक स्कूल में 25 बच्चे पढ़ते हैं और भवन की छत न होने के चलते बारिश के मौसम में यहां कोई भी हादसा पेश आ सकता है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में 230 नई पंचायतों के गठन की तैयारी, मापदंडों को मिली कैबिनेट की मंजूरी