ETV Bharat / city

उपकरणों से बचाई जाएगी रोहतांग दर्रे की बर्फ, सैलानी ज्यादा समय तक कर सकेंगे बर्फ का दीदार - Rohtang Pass snow will be saved with equipment

दुनिया के पर्यटकों के लिए मशहूर रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass)में 12 महीने बर्फ के दीदार हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली प्रशासन को निर्देश दिए कि बर्फ को बचाने के लिए जिन जिन उपकरणों की जरूरत पड़ती उसके बारे में वह जल्द प्राक्कलन तैयार करें, ताकि उपकरणों को रोहतांग दर्रे पर स्थित किया जा सके.

Rohtang Pass snow will be saved with equipment
उपकरणों से बचाई जाएगी रोहतांग दर्रे की बर्फ
author img

By

Published : May 17, 2022, 7:29 AM IST

कुल्लू: दुनिया के पर्यटकों के लिए मशहूर रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass)में 12 महीने बर्फ के दीदार हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली प्रशासन को निर्देश दिए कि बर्फ को बचाने के लिए जिन जिन उपकरणों की जरूरत पड़ती उसके बारे में वह जल्द प्राक्कलन तैयार करें, ताकि उपकरणों को रोहतांग दर्रे पर स्थित किया जा सके और रोहतांग दर्रे में अधिक समय तक सैलानियों को बर्फ के दीदार हो सके.


इको फ्रेंडली मार्केट का निरीक्षण: शिक्षा कला भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इको फ्रेंडली मार्केट मढ़ी का दौरा करते हुए इस मार्केट में तथा मढ़ी मैं सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए सृजित की जा रही मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इको फ्रेंडली मार्केट 7 करोड़ की लागत से बनाई गई, जिसमें 14 रेस्तरां तथा छह फूड स्टॉल है.इन सभी को पहले ही पात्र लोगों को आवंटित कर दिया गया.


400 वाहनों की होगी पार्किंग: उन्होंने कहा कि इको फ्रेंडली मार्केट के सामने लगभग 400 वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जा रही, जिसका काम जून में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा मार्केट के पिछले भाग में भी लगभग 100 वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि शौचालय की व्यवस्था भी मढ़ी में की गई और यदि सैलानियों की अत्यधिक आमद होती है तो और अधिक शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी. हालांकि इको फ्रेंडली मार्केट की सभी आउटलेट्स में पहले ही शौचालय की सुविधा प्रदान की गई है.

नए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा: उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में मनाली विधानसभा क्षेत्र के 10 से अधिक नए पर्यटन गंतव्य को विकसित किया जाएगा ,ताकि इन क्षेत्रों में भी सैलानी सुविधा पूर्वक जा सके इससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी बढ़ेगी और पढ़े-लिखे युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध होगा. वही, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने स्वर्णिम वाटिका का भी दौरा किया. गोविंद ठाकुर ने सोलंग नाला से धुंधी के बीच किसी बड़े क्षेत्र में खूबसूरत नेचर पार्क की निर्माण का पता लगाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.

कुल्लू: दुनिया के पर्यटकों के लिए मशहूर रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass)में 12 महीने बर्फ के दीदार हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने मनाली प्रशासन को निर्देश दिए कि बर्फ को बचाने के लिए जिन जिन उपकरणों की जरूरत पड़ती उसके बारे में वह जल्द प्राक्कलन तैयार करें, ताकि उपकरणों को रोहतांग दर्रे पर स्थित किया जा सके और रोहतांग दर्रे में अधिक समय तक सैलानियों को बर्फ के दीदार हो सके.


इको फ्रेंडली मार्केट का निरीक्षण: शिक्षा कला भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इको फ्रेंडली मार्केट मढ़ी का दौरा करते हुए इस मार्केट में तथा मढ़ी मैं सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए सृजित की जा रही मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इको फ्रेंडली मार्केट 7 करोड़ की लागत से बनाई गई, जिसमें 14 रेस्तरां तथा छह फूड स्टॉल है.इन सभी को पहले ही पात्र लोगों को आवंटित कर दिया गया.


400 वाहनों की होगी पार्किंग: उन्होंने कहा कि इको फ्रेंडली मार्केट के सामने लगभग 400 वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जा रही, जिसका काम जून में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा मार्केट के पिछले भाग में भी लगभग 100 वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि शौचालय की व्यवस्था भी मढ़ी में की गई और यदि सैलानियों की अत्यधिक आमद होती है तो और अधिक शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी. हालांकि इको फ्रेंडली मार्केट की सभी आउटलेट्स में पहले ही शौचालय की सुविधा प्रदान की गई है.

नए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा: उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में मनाली विधानसभा क्षेत्र के 10 से अधिक नए पर्यटन गंतव्य को विकसित किया जाएगा ,ताकि इन क्षेत्रों में भी सैलानी सुविधा पूर्वक जा सके इससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी बढ़ेगी और पढ़े-लिखे युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध होगा. वही, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने स्वर्णिम वाटिका का भी दौरा किया. गोविंद ठाकुर ने सोलंग नाला से धुंधी के बीच किसी बड़े क्षेत्र में खूबसूरत नेचर पार्क की निर्माण का पता लगाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें : ऊर्जा क्षेत्र में भारत ने नेपाल में बढ़ाया निवेश, 490 मेगावाट अरुण-4 पर एमओयू साइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.