कुल्लू: जिला कुल्लू में अब पर्यटकों को 5 जगहों पर राफ्टिंग करने का आनंद मिलेगा. जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान (River Rafting In Kullu) होंगे. इतना ही नहीं इससे ब्यास नदी के किनारे अब सैलानियों की रौनक भी बढ़ेगी. इसके लिए प्रदेश सरकार ने कुल्लू-मनाली में बहने वाली ब्यास नदी में एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक के लिए रिवर राफ्टिंग साइटों को पास कर अधिसूचित कर दिया है. पर्यटन विभाग ने कुछ साइटों को सुरक्षा मानकों के कारण छोटा कर दो भागों में बांटा है, तो कुछ साइटों का विस्तार भी किया है.
पर्यटन विभाग के निदेशक ने हिमाचल प्रदेश रिवर राफ्टिंग नियम 2005 के नियम 6-ई के अंतर्गत ब्यास नदी पर बबेली से वैष्णो देवी मंदिर (rafting in beas river kullu) कुल्लू, पिरडी से झीड़ी नजदीक नेचर पार्क, आरके पुल भुंतर बाईपास से झीडी, शाढ़ाबाई से झीड़ी नजदीक नेचर पार्क, राजकीय प्राथमिक पाठशाला रायसन से बंदरोल नजदीक शूटिंग रेंज के क्षेत्र को रिवर राफ्टिंग के लिए पास कर दिया है. खास यह है कि जिले में अब तमाम साइटें तकनीकी तौर पर परखने के बाद अधिसूचित की गई हैं.
एसडीएम मनाली और जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने जिले की पांच रिवर राफ्टिंग साइटों को पास कर अधिसूचित करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि तकनीकी कमेटी के निरीक्षण के बाद राफ्टिंग साइटों को पास किया गया है. कुछ साइटों का विस्तार हुआ है, तो कुछ साइटें सुरक्षा की दृष्टि से छोटी भी कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी ऑपरेटर इन अधिसूचित साइटों पर यदि व्यावसायिक तौर पर राफ्टिंग करना चाहता है तो वह, डीटीडीओ कुल्लू के कार्यालय में या फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
ये भी पढ़ें:कुल्लू में राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग पर लगी रोक, ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने पर लिया फैसला