कुल्लू: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में युवाओं की भर्ती को लेकर अब कांग्रेस पार्टी (Agnipath Scheme Protest) भी प्रदर्शन कर रही है तो वहीं, पूर्व सैनिकों का भी इस प्रदर्शन में सहारा लिया जा रहा है. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और डीसी कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की गई. इस प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक्स सर्विसमैन लीग के चेयरमैन सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर टी सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.
टी सिंह ठाकुर ने कहा (Retired Brigadier TS Thakur) कि इस योजना से युवाओं का नुकसान ही हो रहा है और देश भर में सेना से रिटायर्ड हुए अधिकारी इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने प्रश्न किया कि 4 साल के बाद युवाओं के पास रोजगार के साधन क्या रहेंगे. इस बारे में भी कोई स्पष्ट नीति केंद्र सरकार के द्वारा नहीं बनाई गई है. उनका कहना है कि युवा देश भक्ति के लिए सेना में भर्ती होता है और सेना में भर्ती होने के बाद उसे अपने परिवार की भी चिंता नहीं रहती है. जिसके चलते वे बेफिक्र होकर अपनी जान को देश के लिए न्योछावर कर देते हैं.
लेकिन केंद्र सरकार की इस नई योजना के आने से अब सेना में जाने से पहले युवा सोच विचार करेगा. इससे केंद्र सरकार सेना को कमजोर करने का काम कर रही है और इसका फायदा हमारे दुश्मन देशों को मिलेगा. सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर ने केंद्र सरकार से मांग रखी कि सेना में भर्ती नियम पहले की तरह जारी रखे जाएं और अगर सरकार इस फैसले को नहीं बदलती है तो कांग्रेस लगातार इस मामले में अपना विरोध करती रहेगी.
ये भी पढ़ें: CM Jairam Thakur: अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति के बाद नौकरियों में मिलेगा आरक्षण, जल्द बनेगी योजना