ETV Bharat / city

'महंगाई पर अब स्मृति ईरानी क्यों है खामोश, पहले तो कहती थीं- महंगाई डायन खाए जात' - कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कुल्लू में प्रेस वार्ता कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब स्मृति ईरानी महंगाई के मुद्दे (Rajeev Kimta Target Smriti Irani) पर क्यों कुछ नहीं बोल रही है. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने हिमाचल की जनता से जो वादे किए थे वो एक भी पूरा नहीं हो पाया.

Rajeev Kimta Target Smriti Irani
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 6:26 PM IST

कुल्लू: 'स्मृति जी रामपुर आकर वो गीत गाना भूल गई जिसे वह हमेशा गाती थीं. 'महंगाई डायन खाए जात.. लेकिन हमारा काम उन्हें याद दिलवाना है. यह बात कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए (Rajeev Kimta press conference in Kullu) कही. उनके साथ इस दौरान जिला मीडिया कॉर्डिनेटर राजेश शानू व कुल्लू प्रवक्ता इंद्र देव शास्त्री भी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि महंगाई पर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मुंह पर (Rajeev Kimta Target Smriti Irani) ताला क्यों लग गया है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के समय में गैस सिलेंडर 450 रुपए था तो उस समय स्मृति ईरानी ने गैस की पूजा करके खूब हो-हल्ला मचाया था और कहा था कि भाजपा सरकार लाओ और गैस सिलेंडर (Rajeev Kimta on inflation) का दाम कम करेंगें. उन्होंने कहा कि अब तो गैस के रेट घटने के बजाए चार गुणा बढ़ गए हैं और सिलेंडर का दाम 1150 पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि अब स्मृति ईरानी खामोश क्यों है.

राजीव किमटा ने कहा कि उज्जवल व गृहणी सुविधा योजनाएं महिलाओं के गले की फांस बन गई है. इन योजनाओं के तहत 1.36 लाख कनेक्शन दिए थे जिसमें 2018-19 में 83 हजार 177 सिलेंडर रिफिल हुए और 2021-22 में मात्र 9415 सिलेंडर रिफिल हुए. जिससे स्पष्ट हो गया है कि महिलाएं महंगाई के कारण गैस सिलेंडर रिफिल नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में गैस के दाम आठ बार बढ़े हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

पिछले एक साल में जो आंकड़ा हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम व आईओसी ने दिया है उसके मुताबिक भारत सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों पर एक वर्ष में साढ़े 27 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ है. इतना मुनाफा होते हुए भी महंगाई क्यों बढ़ रही है. वहीं, पूरे भारत वर्ष में इस योजना के तहत 3 करोड़ 69 लाख लोगों ने गैस रिफिल नहीं की और अब जनता फिर से परंपरागत ईंधन- लकड़ी का प्रयोग करने लगी है. उन्होंने कहा कि अब जनता का ध्यान भटकाने लिए लाखों रुपए खर्च करके सरकारी कार्यक्रम का नाम देकर पार्टी का प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता अब इस पार्टी की सरकार से तंग आ चुकी है और हिमाचल में बदलाव होने वाला है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल आने पर पहले स्मृति ईरानी करती थीं महंगाई का विरोध, लेकिन आज वह भी चुप: शिव कुमार

कुल्लू: 'स्मृति जी रामपुर आकर वो गीत गाना भूल गई जिसे वह हमेशा गाती थीं. 'महंगाई डायन खाए जात.. लेकिन हमारा काम उन्हें याद दिलवाना है. यह बात कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए (Rajeev Kimta press conference in Kullu) कही. उनके साथ इस दौरान जिला मीडिया कॉर्डिनेटर राजेश शानू व कुल्लू प्रवक्ता इंद्र देव शास्त्री भी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि महंगाई पर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मुंह पर (Rajeev Kimta Target Smriti Irani) ताला क्यों लग गया है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के समय में गैस सिलेंडर 450 रुपए था तो उस समय स्मृति ईरानी ने गैस की पूजा करके खूब हो-हल्ला मचाया था और कहा था कि भाजपा सरकार लाओ और गैस सिलेंडर (Rajeev Kimta on inflation) का दाम कम करेंगें. उन्होंने कहा कि अब तो गैस के रेट घटने के बजाए चार गुणा बढ़ गए हैं और सिलेंडर का दाम 1150 पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि अब स्मृति ईरानी खामोश क्यों है.

राजीव किमटा ने कहा कि उज्जवल व गृहणी सुविधा योजनाएं महिलाओं के गले की फांस बन गई है. इन योजनाओं के तहत 1.36 लाख कनेक्शन दिए थे जिसमें 2018-19 में 83 हजार 177 सिलेंडर रिफिल हुए और 2021-22 में मात्र 9415 सिलेंडर रिफिल हुए. जिससे स्पष्ट हो गया है कि महिलाएं महंगाई के कारण गैस सिलेंडर रिफिल नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में गैस के दाम आठ बार बढ़े हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

पिछले एक साल में जो आंकड़ा हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम व आईओसी ने दिया है उसके मुताबिक भारत सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों पर एक वर्ष में साढ़े 27 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ है. इतना मुनाफा होते हुए भी महंगाई क्यों बढ़ रही है. वहीं, पूरे भारत वर्ष में इस योजना के तहत 3 करोड़ 69 लाख लोगों ने गैस रिफिल नहीं की और अब जनता फिर से परंपरागत ईंधन- लकड़ी का प्रयोग करने लगी है. उन्होंने कहा कि अब जनता का ध्यान भटकाने लिए लाखों रुपए खर्च करके सरकारी कार्यक्रम का नाम देकर पार्टी का प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता अब इस पार्टी की सरकार से तंग आ चुकी है और हिमाचल में बदलाव होने वाला है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल आने पर पहले स्मृति ईरानी करती थीं महंगाई का विरोध, लेकिन आज वह भी चुप: शिव कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.