कुल्लू: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगती अटल टनल का दौरा करेंगे. ऐसे में उनके दौरे को लेकर तैयारियों के लिए जिला प्रशासन भी जुट गया है. वहीं, अटल टनल आज सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगी और सोलंग नाला (President Ram Nath Kovind visits Atal Tunnel) से आगे किसी भी प्रकार की वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी. हालांकि पलचान से रोहतांग जाने वाले सैलानियों के लिए कोई भी रोक फिलहाल नहीं लगाई गई है. वहीं, सुरक्षा एजेंसी भी मनाली के चप्पे-चप्पे में तैनात हो गई है.
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने भी रूट तैयार कर लिए हैं. जिसके तहत सोलंग नाला की तरफ जाने वाली गाड़ियों को डंपिंग साईट की पार्किंग में पार्क किया जायेगा. कोई भी गाड़ी सासे (वाहंग) से लेकर धुन्धी तक सड़क के किनारे पार्क नहीं की जायेगी और आपातकालीन गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा. तय कार्यक्रम के तहत शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अटल टनल रोहतांग का दौरा करेंगे. सुबह 10 बजे राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से सिस्सू हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां से अटल टनल रोहतांग से होकर साउथ पोर्टल पहुंचेंगे. इसके बाद वापस सिस्सू पहुंचकर हेलीकॉप्टर से मनाली के बाहंग स्थित सासे हेलीपैड में उतरेंगे. यहां दोपहर का भोजन करने के बाद 3:30 बजे राष्ट्रपति वापस दिल्ली लौट जाएंगे.
ऐसे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात हो गए हैं और मनाली शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. जबकि रांगड़ी, हिडिम्बा मन्दिर, मनाली गांव, अलेउ, प्रीणी, वशिष्ठ, बाहंग, नेहरुकुण्ड, कुलंग, बुरुआ, पलचान, सोलंगनाला, धुंधी, अटल टनल के साउथ पोर्टल, नार्थ पोर्टल, गुफा होटल, कोकसर सहित सिस्सू में (President Ram Nath Kovind visits Atal Tunnel) पुलिस ने डेरा डाल दिया है. लेह-लद्दाख के साथ लगती सीमा सरचू में तैनात पुलिस भी सतर्क हो गई है. आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. कारगिल व जांस्कर की ओर से आने वाले वाहनों की लाहौल स्पीति पुलिस दारचा चेक पोस्ट में कड़ी जांच कर रही है. वीआईपी के अस्वस्थ होने की स्थिति को लेकर भी प्रशासन ने प्लान तैयार कर लिया है. इसको लेकर मॉकड्रिल भी की गई. सीएचसी सहित मिशन अस्पताल को भी तैयार किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एक दर्जन वाहनों में टीम अस्पताल पहुंची.
राष्ट्रपति के दौरे के दौरान जिस भी अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी लगी है उसे कोविड टेस्ट करवाना जरूरी कर दिया है. राष्ट्रपति के नजदीकी क्षेत्र में सेवाएं देने वालों के आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए जा रहे हैं. राष्ट्रपति के काफिले में शामिल वीआईपी व अधिकारियों को भोजन परोसने वाले पर्यटन निगम के कर्मचरियों को भी निगम के मनालसु होटल में स्पेशल ट्रेनिंग दी गई. उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग व लाहौल स्पीति उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहुंचेंगे धर्मशाला, कल अटल टनल का करेंगे दौरा