ETV Bharat / city

आनी व बंजार में नशे की खेती पर पुलिस की पैनी नजर, SP ने सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी - कुल्लू न्यूज

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने लोगों से अनुरोध किया है कि अफीम की फसल को स्वंय नष्ट किया करें, अन्यथा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इस अपराध के लिए सजा भी गंभीर है.

drug cultivation in Kullu
कुल्लू में अफीम की खेती
author img

By

Published : May 2, 2020, 4:00 PM IST

कुल्लू: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे देश लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं, हिमाचल में सुरक्षा की दृष्टि से कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस लगातार स्थिती पर नजर रख रही है. वहीं, जिला कुल्लू के आनी, निरमंड, बंजार, भुंतर के क्षेत्रों में पुलिस टीम लगातार नशे की खेती पर नजर रख रही है.

कुल्लू, मनाली में भी पुलिस ने अब कर्फ्यू के साथ-साथ खेतों पर भी निगरानी रखनी शुरू कर दी है. पुलिस ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रख रही है. पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि वह स्वंय अफीम की खेती को नष्ट करें अन्यथा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेंगे.

पिछले कुछ दिनों की बात करें तो सबसे ज्यादा अफीम की खेती जिला कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र आनी में पाई गई है. वहीं, दूसरे नंबर पर बंजार है. पुलिस विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने कर्फ्यू मोर्चा संभालने के साथ ही अफीम की खेती को भी नष्ट किया. जानाकरी के अनुसार कुछ लोग सेब के बगीचों के बीच अफीम की खेती कर रहे हैं.

कई जगहों पर लोगों ने मलकियत भूमि पर भी खेती कर रखी है. इसका खुलासा पुलिस की अब तक की कार्रवाई में भी हुआ है. पुलिस विभाग ने हाल ही के कुछ दिनों में 19209 अफीम के पौधों को नष्ट किया है, जिसमें करीब 11 लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जबकि तीन-चार अज्ञात लोगों पर इस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने लोगों से अनुरोध किया है कि अफीम की फसल को स्वंय नष्ट किया करें, अन्यथा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस खेतों की निगरानी पूरी तरह से कर रही है. इस अपराध के लिए सजा भी गंभीर है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, लोक निर्माण विभाग की खुली पोल

कुल्लू: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे देश लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं, हिमाचल में सुरक्षा की दृष्टि से कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस लगातार स्थिती पर नजर रख रही है. वहीं, जिला कुल्लू के आनी, निरमंड, बंजार, भुंतर के क्षेत्रों में पुलिस टीम लगातार नशे की खेती पर नजर रख रही है.

कुल्लू, मनाली में भी पुलिस ने अब कर्फ्यू के साथ-साथ खेतों पर भी निगरानी रखनी शुरू कर दी है. पुलिस ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रख रही है. पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि वह स्वंय अफीम की खेती को नष्ट करें अन्यथा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेंगे.

पिछले कुछ दिनों की बात करें तो सबसे ज्यादा अफीम की खेती जिला कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र आनी में पाई गई है. वहीं, दूसरे नंबर पर बंजार है. पुलिस विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने कर्फ्यू मोर्चा संभालने के साथ ही अफीम की खेती को भी नष्ट किया. जानाकरी के अनुसार कुछ लोग सेब के बगीचों के बीच अफीम की खेती कर रहे हैं.

कई जगहों पर लोगों ने मलकियत भूमि पर भी खेती कर रखी है. इसका खुलासा पुलिस की अब तक की कार्रवाई में भी हुआ है. पुलिस विभाग ने हाल ही के कुछ दिनों में 19209 अफीम के पौधों को नष्ट किया है, जिसमें करीब 11 लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जबकि तीन-चार अज्ञात लोगों पर इस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने लोगों से अनुरोध किया है कि अफीम की फसल को स्वंय नष्ट किया करें, अन्यथा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस खेतों की निगरानी पूरी तरह से कर रही है. इस अपराध के लिए सजा भी गंभीर है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, लोक निर्माण विभाग की खुली पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.