कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के सजला विष्णु मंदिर में बीते दिनों हुई चोरी का आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है. पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए अब आम जनता से सहयोग की अपील की है.
पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि चोरी का आरोपी दिखे तो पुलिस को संपर्क करें जिससे आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था लेकिन इतने समय होने के बावजूद पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है. इसी के चलते पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मंदिर में चोरी के आरोपी की पहचान में पुलिस की मदद करें.
मनाली थाना के इंस्पेक्टर जोगिन्दर का कहना है कि अगर किसी को आरोपी कहीं दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे जिससे पुलिस को चोर को पकड़ने में आसानी होगी.