कुल्लूः जिला की उझी घाटी में नशे की खेती का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. कुल्लू पुलिस की टीम ने हिमरी गांव में 6 बीघा भूमि पर अफीम के डेढ़ लाख पौधे बरामद किए हैं. सभी पौधों को पुलिस ने नष्ट कर दिया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पतलीकूहल पुलिस की टीम जब ग्रामीण इलाकों की गश्त पर थी तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि यहां पर अफीम की खेती की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम हिमरी गांव में पहुंची तो पाया कि वहां पर 6 बीघा भूमि पर अफीम की खेती की गई है. पुलिस की टीम ने जब अफीम के पौधों की गिनती की तो इनकी संख्या डेढ़ लाख पाई गई.
अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस की टीम ने इन पौधों के कुछ सैंपल भी रखे हैं और बाकी पौधे नष्ट कर दिए हैं. वहीं, अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ पुलिस के की ओर से कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा