कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस चरस तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी चरस तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. मणिकर्ण घाटी में सोमवार देर रात पुलिस ने एक चरस तस्कर को 515 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की टीम ने मणिकर्ण घाटी के जरी के पास नाका लगाया हुआ था. नाके के दौरान मणिकर्ण की ओर से एक गाड़ी आई जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोका. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी में आरोपी को 515 ग्राम चरस बरामद की.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान आकाश कुंद्रा निवासी मुंबई के रूप में हुई है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है.
गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वे इस तरह के कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को दें जिससे देवभूमि हिमाचल में नशे के कारोबार को खत्म किया जा सकेगा.