कुल्लू: जिला के पिणसू थाच मामले में पुलिस ने नेपालियों को भांग मलाई के लिए दिहाड़ी पर रखने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान महेश राज उम्र 25 साल निवासी भुंतर के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पांच नेपालियों को भांग तैयार करने के लिए 500 रुपये दिहाड़ी पर लगाया हुआ था. पुलिस ने करीब दो सप्ताह पहले पार्वती घाटी के पिणसू में चरस मलाई का काम कर रहे टेंटों में दबिश देकर 12 नेपालियों सहित कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि नेपालियों को 500 रुपये दिहाड़ी पर चरस तैयार करने के लिए रखा गया था. उन्होंने बताया कि मामले में दूसरे आरोपी की सिंगल बैरल राइफल को भी बरामद किया गया है और अब आरोपियों की संख्या 32 हो गई है.