ETV Bharat / city

पिणसू थाच मामला: दिहाड़ी पर रखने वाले आरोपी सहित सिंगल बैरल राइफल बरामद - पार्वती घाटी के पिणसू में चरस मलाई का काम

पिणसू थाच मामले में कुल्लू पुलिस ने नेपालियों को भांग मलाई के लिए दिहाड़ी पर रखने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पांच नेपालियों को भांग तैयार करने के लिए 500 रुपये दिहाड़ी पर लगाया हुआ था.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 1:36 PM IST

कुल्लू: जिला के पिणसू थाच मामले में पुलिस ने नेपालियों को भांग मलाई के लिए दिहाड़ी पर रखने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान महेश राज उम्र 25 साल निवासी भुंतर के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पांच नेपालियों को भांग तैयार करने के लिए 500 रुपये दिहाड़ी पर लगाया हुआ था. पुलिस ने करीब दो सप्ताह पहले पार्वती घाटी के पिणसू में चरस मलाई का काम कर रहे टेंटों में दबिश देकर 12 नेपालियों सहित कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया था.

वीडियो

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि नेपालियों को 500 रुपये दिहाड़ी पर चरस तैयार करने के लिए रखा गया था. उन्होंने बताया कि मामले में दूसरे आरोपी की सिंगल बैरल राइफल को भी बरामद किया गया है और अब आरोपियों की संख्या 32 हो गई है.

कुल्लू: जिला के पिणसू थाच मामले में पुलिस ने नेपालियों को भांग मलाई के लिए दिहाड़ी पर रखने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान महेश राज उम्र 25 साल निवासी भुंतर के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पांच नेपालियों को भांग तैयार करने के लिए 500 रुपये दिहाड़ी पर लगाया हुआ था. पुलिस ने करीब दो सप्ताह पहले पार्वती घाटी के पिणसू में चरस मलाई का काम कर रहे टेंटों में दबिश देकर 12 नेपालियों सहित कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया था.

वीडियो

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि नेपालियों को 500 रुपये दिहाड़ी पर चरस तैयार करने के लिए रखा गया था. उन्होंने बताया कि मामले में दूसरे आरोपी की सिंगल बैरल राइफल को भी बरामद किया गया है और अब आरोपियों की संख्या 32 हो गई है.

Intro:भांग मलने के लिए दिहाड़ी पर मजदूर रखने वाला तस्कर काबूBody:

जिला कुल्लू के पिणसू थाच मामले में पुलिस ने नेपालियों को भांग मलाई के लिए दिहाड़ी पर रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पांच नेपालियों को भांग तैयार करने के लिए 500 रुपये दिहाड़ी पर लगाया था। पुलिस ने एक अन्य आरोपी की सिंगल बैरल राइफल को भी बरामद किया है। मामले में अब आरोपियों की संख्या 32 हो गई है। पुलिस छानबीन के दौरान कई खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में अभी भी नशे के धंधे से जुड़े और लोगों के गिरफ्तार होने की आशंका जताई जा रही है। गौर रहे कि पुलिस ने आरोपी महेश राज ऊर्फ राजू (25) पुत्र मोहर सिंह निवासी पिन्नी, डाकघर कसलादी, तहसील भुंतर, कुल्लू को गिरफ्तार किया है। उसके पिता पहले से ही एनसीबी केस में जेल में है। युवक की गिरफ्तारी से एक बार फिर चरस माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने करीब दो सप्ताह पहले पार्वती घाटी के पिणसू में चरस मलाई का काम कर रहे टेंटों में दबिश देकर 12 नेपालियों सहित कुल 31 लोगों को पकड़ा था। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस पूछताछ में नेपालियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें 500 रुपये दिहाड़ी पर चरस तैयार करने के लिए रखा था। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस से बच रहा था। Conclusion:उन्होंने कहा कि पुलिस ने नेपालियों को भांग मलाई के लिए दिहाड़ी पर लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक अन्य आरोपी के हथियार सिंगल बैरल राइफल को भी पुलिस ने बरामद किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.