मनाली/कुल्लू : मनाली पुलिस ने एक व्यक्ति को नाकाबंदी के दौरान 484 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान आकाश कुमार गांव लमलैहर, डाकघर गढ़, पुलिस स्टेशन पंचरुखी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस ने सोमवन के पास वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. इसी बीच पुलिस ने एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका. तभी उस व्यक्ति से 484 ग्राम चरस बरामद की गई. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.