कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की रथयात्रा में जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से उपस्थित रहे तो वहीं, हजारों की भीड़ रथयात्रा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक देखने को भी उमड़ी. रथ मैदान में तिल भरने की भी जगह नहीं थी. यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े इंतजाम किए गए थे और रथ मैदान व अटल सदन के बीच में सुरक्षा की दृष्टि से लोहे की ग्रिल भी लगाई गई थी.
इसी दौरान भारी भीड़ में एक बच्ची भी अपनी मां (PM Narendra Modi in international Kullu Dussehra) के साथ पीएम मोदी की झलक देखने के लिए आई थी, लेकिन भारी भीड़ के चलते लड़की को असुविधा होने लगी और वो लोहे की ग्रिल के पास फंस गई. वहीं, भारी भीड़ देखकर चोटी बच्ची रोने लगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंच से यह नजारा देखा.
हालांकि सुरक्षाकर्मियों के द्वारा मां और छोटी बच्ची को ग्रिल के दूसरे किनारे पर लाया गया, ताकि छोटी बच्ची को लोहे की ग्रिल से किसी प्रकार का नुकसान न हो सके. वहीं, रघुनाथ यात्रा से वापस लौटते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल्लू के अखाड़ा बाजार की रहने वाली छोटी बच्ची अग्रिमा सरीन का हाल भी जाना.
छोटी बच्ची की मां ने भी पीएम मोदी को बताया कि अब बच्ची ठीक है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्ची का हाल जानने के बाद वापस हवाई अड्डा की ओर रवाना हो गए. हवाई अड्डा में वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर से जाते-जाते जेपी नड्डा की पीठ थपथपा गए पीएम नरेंद्र मोदी