कुल्लू: 15 अक्टूबर को इटली में किक बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. वहीं, इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जिला कुल्लू के भुंतर से भी खिलाड़ी का चयन हुआ है, लेकिन आर्थिक समस्या खिलाड़ी के लिए इन दिनों मुसीबत बनी हुई है.
जिला कुल्लू के भुंतर के साथ लगते कुटीआगे गांव का रहने वाला पर्व पठानिया 10 सालों में 9 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर 9 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा चुका है. इसके अलावा पर्व पठानिया के खाते में भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई गोल्ड, सिल्वर व ब्राउज मेडल है.
पर्व पठानिया इससे पहले भारत में हुई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग व किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीत चुका है. अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता इटली में आयोजित होनी है, लेकिन पर्व पठानिया पैसे की कमी के चलते प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रहा है.
हालांकि जिला कुल्लू के समाजसेवी संस्था कार सेवा दल के द्वारा भी पर्व पठानिया की मदद की गई है. वहीं, अन्य लोगों से भी आग्रह किया गया है कि वे पर्व पठानिया की आर्थिक रूप से मदद करें, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर भारत का नाम रोशन कर सकें.
किक बॉक्सिंग के खिलाड़ी पर्व पठानिया ने बताया कि वह बचपन से ही बॉक्सिंग व किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें 2 लाख रुपये की दरकार है.
हालांकि जिला प्रशासन के समक्ष भी पर्व ने अपनी समस्या को रखा है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई हल नहीं हो पाया है. ऐसे में पर्व पठानिया ने प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि आर्थिक रूप से उसकी मदद करें, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीतकर भारत व हिमाचल का नाम रोशन कर सकें.
ये भी पढ़ें- पीट-पीटकर की गई प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा