कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली के क्लब हाउस में एक फोटोग्राफर का शव मिला है. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्लब हाउस में फोटोग्राफर की मौत
मृतक की पहचान 50 वर्षीय सूबेदार सिंह, पुत्र जीवन सिंह, जिला अनंतनाग जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है. उक्त व्यक्ति मनाली के क्लब हाउस में फोटोग्राफर का काम करता था. पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला है कि सूबेदार ने अपने दोस्त राजेंद्र को फोन पर जानकारी दी थी कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है.
दिल का दौरा पड़ने से मौत!
इसके बाद राजेंद्र जब उसकी खोज खबर लेने के लिए क्लब हाउस पहुंचा तो सूबेदार सिंह बाथरूम में मृत पड़ा था. यहीं, से मामला उजागर हुआ. शायद फोटोग्राफर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई हो.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कुल्लू के मझान गांव में आग लगने से मकान जलकर राख, चार परिवार बेघर