कुल्लू: जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की शलीण पंचायत के गधेरनी गांव में एक व्यक्ति की धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति ने रात को कमरे में हीटर लगाया थालेकिन रात को हीटर के साथ रखे सामान में आग लग गई. आग के निकले हुए धुएं से व्यक्ति का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान लाल सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ढांग के रूप में हुई है.
बता दें कि व्यक्ति ने 16 दिसंबर की रात से शटर बंद कर रखा था. वह खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खोल रहा था. स्थानीय लोगों के सामने शटर की कुंडी जो अंदर से लगी थी को तुड़वाकर दुकान में प्रवेश किया तो कमरे के अंदर लाल सिंह मृत अवस्था में पाया गया.
लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मनाली शव गृह में रखा गया है. मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में टनल के निर्माण को लेकर कमदताल शुरू, हेलीकॉप्टर से हुआ जलोड़ी टनल का सर्वे