ETV Bharat / city

लॉकडाउन का खौफ! खाने-पीने का नहीं, इन चीजों का स्टॉक रख रहे लोग - Fear of lockdown in kullu

हिमाचल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार कभी भी कोई बड़ा कदम उठा सकती है. कुल्लू जिले के लोगों में खाने-पीन की चीजों को लेकर किसी भी तरह की घबराहट नहीं है. लेकिन भवन का निर्माण करा रहे लोग ईंट, रेत, सरिया और सीमेंट जैसी चीजों को स्टॉक करना शुरू कर दिया है.

people-in-kullu-are-stocking-building-materials-for-fear-of-another-lockdown
फोटो.
author img

By

Published : May 3, 2021, 11:04 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जहां रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, लोगों के दिलों में लॉकडाउन लगने की आशंका भी घर कर रही है. हालांकि, प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की आशंका से इंकार किया है. इससे बावजूद लोग सतर्कता बरतने लगे हैं.

कुल्लू जिले में भी लोग लॉकडाउन की आशंका से आशंकित हो उठे हैं. हालांकि जिला कुल्लू में स्थिति सामान्य है और यहां खाने-पीने की चीजों को लेकर भी लोगों मे कोई हड़बड़ाहट नही है. लेकिन भवन निर्माण कर रहे लोग अभी से ही निर्माण सामग्री जुटाने में लग गए हैं. ताकि उनके भवनों का कार्य भी निरंतर चलता रहे.

लॉकडाउन में रुक गया था भवन का निर्माण कार्य

जिले में इन दिनों कई जगहों पर भवन का निर्माण हो रहा है. बीते साल कोरोना महामाही के बढ़ने से अचानक लगे लॉकडाउन की वजह से कई लोगों के घरों का कार्य रुक गया था. इसके बाद उन्हें निर्माण से संबंधित सामग्री नहीं मिल पाई थी. लेकिन इस बार मकान मालिक काफी सतर्कता बरत रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

भवन निर्माण सामग्री कर रहे स्टॉक

शहर में भवन का निर्माण करा रहीं शशि शर्मा बताती हैं कि बीते साल लॉकडाउन की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी थी और उनके भवनों का कार्य पूरा नहीं हो पाया था. लॉकडाउन खुलने के बाद भी काफी समय तक रेत, सरिया व सीमेंट नहीं मिल पाया और पिछले साल काफी महंगे दामों में खरीदना पड़ा था. लेकिन इस साल अभी स्थिति ठीक है और ऐसे में वे अभी से ही भवन निर्माण सामग्री को स्टॉक कर रहे हैं. ताकि प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति भी पैदा होती है तो उनके घर का कार्य चलता रहे.

राशन की अधिक खरीदारी नहीं कर रहे लोग

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग राशन की दुकानों पर नियमित रूप से खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. लोग जरूरत के मुताबिक ही राशन खरीद कर घर ले जा रहे हैं. इसके पीछे का कारण यह भी माना जा रहा है कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान राशन व अन्य जरूरी सामान की दुकानें खुली रहीं. जिस कारण लोगों को राशन संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा.

लॉकडाउन के पहले सूचना जरूर दे सरकार

शहर निवासी राहुल विष्ट का कहना है कि लोगों को राशन पूरी मात्रा में मिल रहा है और अगर लॉकडाउन लगता भी है तो घबराने की बात नहीं हैं. क्योंकि प्रदेश सरकार सरकारी राशन की दुकानों को खुला रख रही है. ऐसे में लोगों को खाने पीने की चीजों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. लेकिन सरकार को अब की बार लॉकडाउन लगाने से पहले लोगों को सूचना देनी चाहिए.

बाहरी राज्यों से जरूरी सामान की हो रही सप्लाई

राशन की दुकान चला रहे दुकानदार प्रवीण सूद का कहना है कि बाहरी राज्यों से राशन और अन्य सामान पूरी मात्रा में आ रहा है. शहर में सभी ग्राहकों को राशन दिया जा रहा है. लोग नियमित रूप से ही राशन की खरीदारी कर रहे हैं और लॉकडाउन की आशंका को लेकर लोगों में कोई घबराहट नहीं हैं.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जहां रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, लोगों के दिलों में लॉकडाउन लगने की आशंका भी घर कर रही है. हालांकि, प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की आशंका से इंकार किया है. इससे बावजूद लोग सतर्कता बरतने लगे हैं.

कुल्लू जिले में भी लोग लॉकडाउन की आशंका से आशंकित हो उठे हैं. हालांकि जिला कुल्लू में स्थिति सामान्य है और यहां खाने-पीने की चीजों को लेकर भी लोगों मे कोई हड़बड़ाहट नही है. लेकिन भवन निर्माण कर रहे लोग अभी से ही निर्माण सामग्री जुटाने में लग गए हैं. ताकि उनके भवनों का कार्य भी निरंतर चलता रहे.

लॉकडाउन में रुक गया था भवन का निर्माण कार्य

जिले में इन दिनों कई जगहों पर भवन का निर्माण हो रहा है. बीते साल कोरोना महामाही के बढ़ने से अचानक लगे लॉकडाउन की वजह से कई लोगों के घरों का कार्य रुक गया था. इसके बाद उन्हें निर्माण से संबंधित सामग्री नहीं मिल पाई थी. लेकिन इस बार मकान मालिक काफी सतर्कता बरत रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

भवन निर्माण सामग्री कर रहे स्टॉक

शहर में भवन का निर्माण करा रहीं शशि शर्मा बताती हैं कि बीते साल लॉकडाउन की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी थी और उनके भवनों का कार्य पूरा नहीं हो पाया था. लॉकडाउन खुलने के बाद भी काफी समय तक रेत, सरिया व सीमेंट नहीं मिल पाया और पिछले साल काफी महंगे दामों में खरीदना पड़ा था. लेकिन इस साल अभी स्थिति ठीक है और ऐसे में वे अभी से ही भवन निर्माण सामग्री को स्टॉक कर रहे हैं. ताकि प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति भी पैदा होती है तो उनके घर का कार्य चलता रहे.

राशन की अधिक खरीदारी नहीं कर रहे लोग

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग राशन की दुकानों पर नियमित रूप से खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. लोग जरूरत के मुताबिक ही राशन खरीद कर घर ले जा रहे हैं. इसके पीछे का कारण यह भी माना जा रहा है कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान राशन व अन्य जरूरी सामान की दुकानें खुली रहीं. जिस कारण लोगों को राशन संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा.

लॉकडाउन के पहले सूचना जरूर दे सरकार

शहर निवासी राहुल विष्ट का कहना है कि लोगों को राशन पूरी मात्रा में मिल रहा है और अगर लॉकडाउन लगता भी है तो घबराने की बात नहीं हैं. क्योंकि प्रदेश सरकार सरकारी राशन की दुकानों को खुला रख रही है. ऐसे में लोगों को खाने पीने की चीजों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. लेकिन सरकार को अब की बार लॉकडाउन लगाने से पहले लोगों को सूचना देनी चाहिए.

बाहरी राज्यों से जरूरी सामान की हो रही सप्लाई

राशन की दुकान चला रहे दुकानदार प्रवीण सूद का कहना है कि बाहरी राज्यों से राशन और अन्य सामान पूरी मात्रा में आ रहा है. शहर में सभी ग्राहकों को राशन दिया जा रहा है. लोग नियमित रूप से ही राशन की खरीदारी कर रहे हैं और लॉकडाउन की आशंका को लेकर लोगों में कोई घबराहट नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.