कुल्लूः उपमंडल बंजार की चनौण ग्राम पंचायत के धारा गांव में पेयजल संकट गहराया हुआ है. करीब एक हफ्ते से नलकों में पानी की एक बूंद भी नहीं आई है. इस वजह से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है. उठाऊ पेयजल योजना का काम भी ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. योजना का काम वर्ष 2017 में पूरा किया जाना था, लेकिन जल शक्ति विभाग की ओर से अभी तक इस पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई.
पानी के लिए संघर्ष
सर्दियों के समय लोगों को गांव से दो-तीन किलोमीटर जाकर पानी लाना होता है. संसाधन के अभाव में लोग पीठ पर पानी ढोने को मजबूर हैं. लोगों ने अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
19 जनवरी से पेयजल आपूर्ति बाधित
ग्राम पंचायत चनौण के नवनिर्वाचित उप प्रधान ज्ञान चंद और वीर सिंह ने कहा कि गांव में पेयजल की आपूर्ति 19 जनवरी से बंद पड़ी है. उठाऊ पेयजल योजना का काम भी काफी लंबे समय से लंबित पड़ा है.
लाइन बिछाने का काम शुरू
इस बारे में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता जसविंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पेयजल योजना स्रोत में पानी कम हो जाने की वजह से समस्या उत्पन्न हुई है. पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक बाईपास लाइन बिछाई जा रही है. इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सरसेई पंचायत की प्रधान ने बीजेपी में शामिल होने की बात नकारी... कहा: आजाद थी...आजाद रहूंगी