ETV Bharat / city

अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ता जा रहा कुल्लू का ढालपुर मैदान, पूर्व विधायक ने की कानूनी कार्रवाई की मांग - कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह

जिला कुल्लू के मुख्यालय में ढालपुर मैदान जहां अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए विश्व भर में जाना जाता है तो वहीं ढालपुर मैदान में हो रहे अतिक्रमण से अब वो सिकुड़ता जा रहा है. ऐसे में अब भगवान रघुनाथ के छड़ी बरदार और पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भी ढालपुर मैदान में हो रहे अतिक्रमण पर अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

people-are-encroaching-on-dhalpur-ground-of-kullu
फोटो.
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 1:26 PM IST

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है तो वहीं अब ढालपुर मैदान में भी दशहरा उत्सव की रूपरेखा तय की जा रही है. गुरुवार को पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ढालपुर मैदान का भी दौरा किया.

ढालपुर मैदान में हो रहे अतिक्रमण पर भगवान रघुनाथ के छड़ी बरदार एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि मैदान के किनारों पर अतिक्रमण कर रहे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही, रथ मैदान में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान होने वाली रथयात्रा को लेकर भी चर्चा की. वहीं, कला केंद्र व उसके साथ लगते इलाके मे मैदान के सिकुड़ने के कारणों पर भी चर्चा की.

वीडियो.

पूर्व विधायक ने कहा कि ढालपुर मैदान में पहले सर्कुलर रोड बनाया गया और वहां से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. जिस कारण देवी-देवताओं के बैठने की जगह भी प्रभावित हुई है. अब मैदान के किनारों पर भी कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. जिससे आने वाले दिनों में ढालपुर मैदान को नुकसान होगा.

महेश्वर सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान ढालपुर मैदान ही प्रशासन के पास कमाई का एक जरिया है. अगर मैदान ही नहीं रहेगा तो अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कैसे मनाया जाएगा. ऐसे में जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए और ढालपुर मैदान में अगर कोई अतिक्रमण करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: भाजपा नवरात्रि में घोषित करेगी उम्मीदवार, 4 अक्टूबर को होगी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक: राकेश पठानिया

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है तो वहीं अब ढालपुर मैदान में भी दशहरा उत्सव की रूपरेखा तय की जा रही है. गुरुवार को पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ढालपुर मैदान का भी दौरा किया.

ढालपुर मैदान में हो रहे अतिक्रमण पर भगवान रघुनाथ के छड़ी बरदार एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि मैदान के किनारों पर अतिक्रमण कर रहे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही, रथ मैदान में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान होने वाली रथयात्रा को लेकर भी चर्चा की. वहीं, कला केंद्र व उसके साथ लगते इलाके मे मैदान के सिकुड़ने के कारणों पर भी चर्चा की.

वीडियो.

पूर्व विधायक ने कहा कि ढालपुर मैदान में पहले सर्कुलर रोड बनाया गया और वहां से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. जिस कारण देवी-देवताओं के बैठने की जगह भी प्रभावित हुई है. अब मैदान के किनारों पर भी कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. जिससे आने वाले दिनों में ढालपुर मैदान को नुकसान होगा.

महेश्वर सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान ढालपुर मैदान ही प्रशासन के पास कमाई का एक जरिया है. अगर मैदान ही नहीं रहेगा तो अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कैसे मनाया जाएगा. ऐसे में जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए और ढालपुर मैदान में अगर कोई अतिक्रमण करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: भाजपा नवरात्रि में घोषित करेगी उम्मीदवार, 4 अक्टूबर को होगी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक: राकेश पठानिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.