कुल्लू: 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra) को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के अवसर पर भगवान रघुनाथ के दरबार में हाजिरी भरेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए बिजली महादेव भी पहुंचेंगे. ऐसे में दशहरा उत्सव में आनेवाले लोगों को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन की ओर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान जिला प्रशासन की ओर से 23 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था चिन्हित कर अधिसूचित की गई है. जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. जारी आदेशों के अनुसार इन 23 स्थानों पर भारी और हल्के वाहन पार्किंग करने की अनुमति होगी. आदेश के अनुसार 4 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक ये व्यवस्था लागू रहेगी.
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में पार्किंग व्यवस्था: आदेशों के तहत फॉरेस्ट ग्राउंड ओ.एल.एस के नजदीक, मोनाल कैफे (पेड पार्किंग), कॉलेज ग्राउंड, टूरिज्म होटल सरवरी के विपरीत ऑफिसर कॉलोनी के नदीक, अखाड़ा बाजार टापू ब्रिज (पेड पार्किंग), विपाशा मार्केट बियासा मोड़ (पेड पार्किंग), सब्जी मंडी अखाड़ा बाजार, सरवरी बैक साइड मार्केट (पेड पार्किंग), डीएवी स्कूल ग्राउंड, कैंब्रीज स्कूल मौहल के विपरीत, ओल्ड बस स्टेंड कुल्लू, पर्यटन विभाग की राफ्टिंग साइट पिरडी (भारी वाहनों के लिए) पार्किंग व्यवस्था होगी. (Parking arrangements International Kullu Dussehra)
इसी तरह मिनी सचिवालय में एलएमवी वाहनों के लिए (पेड पार्किंग), कुल्लू वैली शॉल शोरूम बाईं ओर (भारी और हल्के वाहनों के लिए), शनि मंदिर के बाईं ओर एलएमवी के लिए, शांगरी बाग रामशिला पुल के पास, भूतनाथ ब्रिज से लेकर महिला पुलिस स्टेशन तक सड़क किनारे, पुलिस लाइन बाशिंग में हल्के और भारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. महिला पुलिस स्टेशन के विपरीत स्लम क्षेत्र के पास, अंगोरा फार्म नेहरू पार्क मोहल में, पेट्रोल पंप गांधी नगर, कैंब्रिज स्कूल के विपरीत मौहल में भी जिला प्रशासन द्वारा एलएमवी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
150 CCTV कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी: बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra Festival) इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा. पांच से 11 अक्टूबर तक चलने वाले दशहरा उत्सव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. उत्सव में किसी तरह की कोई अप्रिया घटना न घटे इसको लेकर इस बार जिला प्रशासन की ओर से विशेष रणनीति तैयार की जा रही है. इस बार एक हजार जवान और 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी. दशहरा उत्सव में इस बार 332 देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें: भगवान रघुनाथ के आगमन से होती है अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा की शुरुआत, जानें क्यों सबसे अलग है ये उत्सव और मान्यता