मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. मंगलवार देर शाम यहां भी कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. किर्गिस्तान से मनाली लोटी युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
युवती 10 जुलाई को दिल्ली पहुंची थी और दिल्ली से टैक्सी द्वारा 11 जुलाई को मनाली घर आई थी. युवती अपने घर मे होम क्वारंटाइन थी. युवती का सैंपल जांच के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया था. जहां से उसकी रिपोर्ट पॉजिटव पाई गई है.
जिला कुल्लू में कोरोना वायरस के अब तक 22 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से सात ठीक होकर घर जा चुके है और 15 एक्टिव केस हैं. बीएमओ नगर रणजीत ने बताया कि युवती को एम्बुलेंस के माध्यम से कुल्लु हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. जहां इन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.
वहीं, हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस के 1656 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 561 एक्टिव केस हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 1068 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 15 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.
इसी को लेकर प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन का कहना है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें. इसके साथ ही अपने हाथों को साबून या सेनिटाइजर से साफ करते रहें.
ये भी पढ़ें- नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना के 10 नए मामले आए सामने
ये भी पढ़ें- PUBG खेल रहे बच्चे को ऑनलाइन धमकी, मां के खाते से ट्रांसफर करवाए 1 लाख 40 हजार रुपये