कुल्लूः प्रदेश में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, आनी पुलिस की टीम को भी एक व्यक्ति से 4 किलो 505 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है. मामले की पुष्टि डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने की है.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आनी पुलिस की टीम रात करीब एक बजे गश्त पर थी. वहीं, निगान शवाड़ मार्ग पर चंबा नाला के पास एक व्यक्ति पैदल चल रहा था. व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और हाथ में उठाये बैग को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया.
4 किलो चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस ने जब बैग की तलाश कर उसे खोला तो उसमें से 4 किलो 505 ग्राम चरस बरामद की गई. व्यक्ति की पहचाना हरि चन्द 55 वर्ष समटेड़ गांव डाकघर डिगेढ़ह तहसील थाना आनी के रूप में हुई है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति और उससे बरामद चरस को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, डीएसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर व्यक्ति के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढे़ंः अश्लील दोहों से गूंज उठा कुल्लू का काईस गांव, भगाई बुरी आत्माएं!