ETV Bharat / city

मां के दर्द को देख शुरू किया था ब्लड डोनेशन, कुल्लू के ओमप्रकाश आड़ 102 बार कर चुके हैं सफल रक्तदान - Requirement of blood in Kullu

रक्तदान एक महादान है और बहुत कम लोग ही इस बात को समझ पातें है. इसी बात को समझते हुए कुल्लू के रहने वाले ओमप्रकाश आड़ (Omprakash Aad of Kullu) आज तक 102 बार सफल रक्तदान कर चुके हैं. लेकिन उनके इस रक्तदान करने के पीछे भी एक कहानी है. ओमप्रकाश आड़ की मां ब्लड कैंसर से पीड़ित थीं और उन्हें चंडीगढ़ स्थित पीजीआइ अस्पताल में खून की कमी के चलते उन्होंने पहली बार रक्तदान किया था. उन्होंने बताया कि तब से लेकर आज तक उनका यह प्रयास लगातार जारी है.

Omprakash Aad of Kullu
कुल्लू के ओमप्रकाश आड़
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 2:05 PM IST

कुल्लू: रक्तदान एक महादान है और बहुत कम लोग ही इस बात को समझ पातें है. इसी बात को समझते हुए कुल्लू के रहने वाले ओमप्रकाश आड़ आज तक 102 बार सफल रक्तदान (Omprakash Aad of Kullu) कर चुके हैं. लेकिन उनके इस रक्तदान करने के पीछे भी एक कहानी है. ओमप्रकाश आड़ ने बताया कि साल 1983 में उन्होंने अपनी मां को दर्द से कराहते हुए देखा था. वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थीं और उन्हें (suffering from blood cancer) चंडीगढ़ स्थित पीजीआइ अस्पताल में खून की कमी (PGI Hospital in Chandigarh) के चलते उन्होंने पहली बार रक्तदान किया था. उन्होंने बताया कि तब से लेकर आज तक उनका यह प्रयास लगातार जारी है.

ओम प्रकाश आड़ ने अब तक 102 बार रक्तदान कर कई लोगों को जीवनदान दिया है. ओमप्रकाश आड़ ने बताया कि कइयों की जान बचाने की खुशी उन्हें सुकून देती है. उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर वर्ष 1984 में लोगों को रक्तदान के बारे में जागरूक करना भी शुरू किया था. उन्होंने लोअर ढालपुर में एक ब्लड डोनर प्वाइंट (Blood donor point Dhalpur) भी बनाया है. जहां रक्तदान करने वाले लोग स्वेच्छा से अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं.

अगर किसी को भी किसी भी ब्लड ग्रुप की जरूरत (Requirement of blood in Kullu) पड़ती है, तो वे उन लोगों से संपर्क कर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाते हैं. आज ब्लड डोनर प्वाइंट में 189 लोग जुड़ गए हैं और वे भी युवाओं को रक्तदान के बारे में जागरूक करने के कार्य में जुटे हुए हैं. बता दें कि बीते दिनों तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे (CDS Vipin Rawat) में देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी.

वीडियो.

वहीं, कुल्लू में भी सैन्य अधिकारियों को जहां श्रद्धांजलि दी गई, तो वहीं उनकी याद में (Blood donation camp in Kullu) एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के प्रेस भवन में प्रेस क्लब कुल्लू व रि इमेजिन संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में (CMO of Kullu) डीसी कुल्लू मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. जबकि सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील शर्मा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

इस रक्तदान शिविर में कुल्लू के रहने वाले ने ओमप्रकाश आड़ ने जहां 102वीं बार रक्तदान किया. वहीं, मनाली के प्रेम ठाकुर ने भी 75 वीं बार अपने रक्त का दान किया. इसके अलावा कई युवा साथियों ने भी सैन्य अधिकारियों की याद में रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान ओम प्रकाश आड़ को सफल रक्तदान करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित (Omprakash Aad honored for donating blood) किया गया और इस पुनीत कार्य के लिए कई बार वे प्रदेश स्तरीय सम्मान से भी नवाजे गए हैं.

ओम प्रकाश का कहना है कि उन्हें लोगों की जिंदगी को बचाकर सुकून मिलता है और वे आगे भी इस कार्य के लिए युवाओं को जागरूक करते रहेंगे. वहीं, उन्होंने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि वे रक्तदान करने वाले लोगों को विशेष सम्मान दें, ताकि इस कार्य के लिए अधिक लोग प्रोत्साहित होकर आगे आ सकें. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने दोनों संस्थाओं के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की.

ये भी पढ़ें: cm jairam varanasi tour: पत्नी संग सीएम जयराम ने पीएम मोदी से की मुलाकात

कुल्लू: रक्तदान एक महादान है और बहुत कम लोग ही इस बात को समझ पातें है. इसी बात को समझते हुए कुल्लू के रहने वाले ओमप्रकाश आड़ आज तक 102 बार सफल रक्तदान (Omprakash Aad of Kullu) कर चुके हैं. लेकिन उनके इस रक्तदान करने के पीछे भी एक कहानी है. ओमप्रकाश आड़ ने बताया कि साल 1983 में उन्होंने अपनी मां को दर्द से कराहते हुए देखा था. वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थीं और उन्हें (suffering from blood cancer) चंडीगढ़ स्थित पीजीआइ अस्पताल में खून की कमी (PGI Hospital in Chandigarh) के चलते उन्होंने पहली बार रक्तदान किया था. उन्होंने बताया कि तब से लेकर आज तक उनका यह प्रयास लगातार जारी है.

ओम प्रकाश आड़ ने अब तक 102 बार रक्तदान कर कई लोगों को जीवनदान दिया है. ओमप्रकाश आड़ ने बताया कि कइयों की जान बचाने की खुशी उन्हें सुकून देती है. उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर वर्ष 1984 में लोगों को रक्तदान के बारे में जागरूक करना भी शुरू किया था. उन्होंने लोअर ढालपुर में एक ब्लड डोनर प्वाइंट (Blood donor point Dhalpur) भी बनाया है. जहां रक्तदान करने वाले लोग स्वेच्छा से अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं.

अगर किसी को भी किसी भी ब्लड ग्रुप की जरूरत (Requirement of blood in Kullu) पड़ती है, तो वे उन लोगों से संपर्क कर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाते हैं. आज ब्लड डोनर प्वाइंट में 189 लोग जुड़ गए हैं और वे भी युवाओं को रक्तदान के बारे में जागरूक करने के कार्य में जुटे हुए हैं. बता दें कि बीते दिनों तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे (CDS Vipin Rawat) में देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी.

वीडियो.

वहीं, कुल्लू में भी सैन्य अधिकारियों को जहां श्रद्धांजलि दी गई, तो वहीं उनकी याद में (Blood donation camp in Kullu) एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के प्रेस भवन में प्रेस क्लब कुल्लू व रि इमेजिन संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में (CMO of Kullu) डीसी कुल्लू मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. जबकि सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील शर्मा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

इस रक्तदान शिविर में कुल्लू के रहने वाले ने ओमप्रकाश आड़ ने जहां 102वीं बार रक्तदान किया. वहीं, मनाली के प्रेम ठाकुर ने भी 75 वीं बार अपने रक्त का दान किया. इसके अलावा कई युवा साथियों ने भी सैन्य अधिकारियों की याद में रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान ओम प्रकाश आड़ को सफल रक्तदान करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित (Omprakash Aad honored for donating blood) किया गया और इस पुनीत कार्य के लिए कई बार वे प्रदेश स्तरीय सम्मान से भी नवाजे गए हैं.

ओम प्रकाश का कहना है कि उन्हें लोगों की जिंदगी को बचाकर सुकून मिलता है और वे आगे भी इस कार्य के लिए युवाओं को जागरूक करते रहेंगे. वहीं, उन्होंने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि वे रक्तदान करने वाले लोगों को विशेष सम्मान दें, ताकि इस कार्य के लिए अधिक लोग प्रोत्साहित होकर आगे आ सकें. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने दोनों संस्थाओं के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की.

ये भी पढ़ें: cm jairam varanasi tour: पत्नी संग सीएम जयराम ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Last Updated : Jan 4, 2022, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.