ETV Bharat / city

कुल्लू में झूला पार करते हुए तीर्थन नदी में गिरी बुजुर्ग, हुई मौत

कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार के बाड़ीरोपा गांव में झूले से तीर्थन नदी पार करते हुए बुजुर्ग महिला की गिरकर मौत हो गई है. यह महिला गुशैणी में रोज सब्जी व फल बेचने के लिए लाती थी. सुबह बारिश के चलते वो सब्जी बेचने नहीं जा सकी, जिससे वो दोपहर को बाड़ीरोपा आने के लिए अकेले ही झूला पार कर रही थी, तभी वो झूले से नीचे गिर गई और करीब डेढ़ किलोमीटर तक पानी में बह गई.

72 years old woman died due to foot slipping
शव को बाहर निकालते ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 12:09 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 2:03 PM IST

कुल्लू: उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत कंढ़ीधार के तहत आने वाले बाड़ीरोपा गांव में झूले से तीर्थन नदी पार करते हुए बुजुर्ग महिला की गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान प्रेमला देवी उम्र 72 साल निवासी बंजार के रूप में हुई है.

बता दें कि मृतक महिला बंजार व गुशैणी में रोज सब्जी व फल बेचने के लिए लाती थी. सुबह बारिश के चलते वो सब्जी बेचने नहीं जा सकी, जिससे वो दोपहर को बाड़ीरोपा आने के लिए अकेले ही झूला पार कर रही थी, तभी वो झूले से नीचे गिर गई और करीब डेढ़ किलोमीटर तक पानी में बह गई.

72 years old woman died due to foot slipping
तीर्थन नदी पर बना झूला.

घटना की जानकारी मिलने के बाद नागनी गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुल न बनाने को लेकर सरकार व प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त किया है. .

डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने बताया कि बाड़ीरोपा में झूला पार करते वक्त एक बुजुर्ग महिला का मौत हो गई है, जिससे शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि धारा-174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में जगंल से मिला लापता व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू: उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत कंढ़ीधार के तहत आने वाले बाड़ीरोपा गांव में झूले से तीर्थन नदी पार करते हुए बुजुर्ग महिला की गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान प्रेमला देवी उम्र 72 साल निवासी बंजार के रूप में हुई है.

बता दें कि मृतक महिला बंजार व गुशैणी में रोज सब्जी व फल बेचने के लिए लाती थी. सुबह बारिश के चलते वो सब्जी बेचने नहीं जा सकी, जिससे वो दोपहर को बाड़ीरोपा आने के लिए अकेले ही झूला पार कर रही थी, तभी वो झूले से नीचे गिर गई और करीब डेढ़ किलोमीटर तक पानी में बह गई.

72 years old woman died due to foot slipping
तीर्थन नदी पर बना झूला.

घटना की जानकारी मिलने के बाद नागनी गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुल न बनाने को लेकर सरकार व प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त किया है. .

डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने बताया कि बाड़ीरोपा में झूला पार करते वक्त एक बुजुर्ग महिला का मौत हो गई है, जिससे शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि धारा-174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में जगंल से मिला लापता व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Aug 26, 2020, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.