कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस के शिविर (nss camp organised in kullu) का शनिवार को समापन हो गया. इस अवसर पर एडीसी कुल्लू शिवम प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए, तो वहीं उन्होंने एनएसएस की स्थापना के उद्देश्य के बारे में छात्रों को भी अवगत करवाया.
7 दिवसीय शिविर के दौरान छात्रों ने नशा निवारण जैसी मुहिम चलाई, तो कुल्लू शहर में स्वच्छता (Cleanliness drive in himachal) के बारे में भी जनता को जागरूक किया. इसके अलावा जगह-जगह पौधारोपण, सफाई अभियान के भी चलाया गया. वहीं, कॉलेज में विभिन्न स्त्रोत प्रमुख के द्वारा विभिन्न विषयों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई, ताकि स्वयं सेवकों को समाज में विभिन्न प्रकार के विषयों को समझने में आसानी हो सके.
एडीसी कुल्लू शिवम प्रताप सिंह ने संबोधित करते (adc kullu on nss camp) हुए कहा कि एनएसएस की स्थापना का मूल उद्देश्य समाज की सेवा करना ही है. ऐसे में स्कूल व कॉलेज में इस तरह के शिविर लगाकर छात्रों को इसके बारे में प्रेरित किया जाता है. वहीं, समाज के कई अहम कामों में एनएसएस के स्वयं सेवी भी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं.
ये भी पढ़ें: New Year 2022: राज्यपाल आर्लेकर और CM जयराम ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं