ETV Bharat / city

कुल्लू में अब 12 से 14 साल के बच्चों की भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, 21 हजार 641 बच्चें होंगे लाभान्वित - हिमाचल में बच्चों का वैक्सीनेशन

कुल्लू में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब 12 से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. इस अभियान के तहत 21 हजार 641 बच्चे लाभान्वित होंगे. यह वैक्सीनशन 12 से 14 साल के उन बच्चों को लगाई जाएगी जिनका जन्म 1 जनवरी, 2008 से 15 मार्च, 2010 की बीच हुआ हो.

corona vaccine in Kullu
कुल्लू में अब 12 से 14 साल के बच्चों की भी लगेगी कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 6:31 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब 12 से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. जिला कुल्लू में यह अभियान 16 मार्च से शुरू किया जाएगा और इस अभियान के तहत 21 हजार 641 बच्चे लाभान्वित होंगे.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने इस बारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए हैं और सभी बच्चों को स्कूल में कोर्वेवेक्स की वैक्सीन लगाई जाएगी. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि इस अभियान के दौरान जिला कुल्लू में 21 हजार 641 बच्चों को कोर्वेवैक्स लगाई जाएगी.

यह वैक्सीनशन 12 से 14 साल के उन बच्चों को लगाई जाएगी जिनका जन्म 1 जनवरी, 2008 से 15 मार्च, 2010 की बीच हुआ हो. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है. जिला कुल्लू में सभी सरकारी और निजी पाठशालाओं में बच्चों को निःशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर शैडयूल जारी किया जाएगा.

उन्होंने सभी अभिभावको से आाग्रह किया है कि वे उपरोक्त आयु वर्ग के अपने बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने शिक्षा उपनिदेशक (उच्चतर) को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन को लेकर सूचना को सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पहुंचाना सुनिश्चित करें. उन्होंने जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे सभी लोगों से जिन्हें दूसरी डोज को लगाए 9 महीने पूर्ण हो चुके हैं बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें- Explainer : जाने क्यों चढ़ता ही जाएगा महंगाई का पारा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब 12 से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. जिला कुल्लू में यह अभियान 16 मार्च से शुरू किया जाएगा और इस अभियान के तहत 21 हजार 641 बच्चे लाभान्वित होंगे.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने इस बारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए हैं और सभी बच्चों को स्कूल में कोर्वेवेक्स की वैक्सीन लगाई जाएगी. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि इस अभियान के दौरान जिला कुल्लू में 21 हजार 641 बच्चों को कोर्वेवैक्स लगाई जाएगी.

यह वैक्सीनशन 12 से 14 साल के उन बच्चों को लगाई जाएगी जिनका जन्म 1 जनवरी, 2008 से 15 मार्च, 2010 की बीच हुआ हो. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है. जिला कुल्लू में सभी सरकारी और निजी पाठशालाओं में बच्चों को निःशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर शैडयूल जारी किया जाएगा.

उन्होंने सभी अभिभावको से आाग्रह किया है कि वे उपरोक्त आयु वर्ग के अपने बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने शिक्षा उपनिदेशक (उच्चतर) को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन को लेकर सूचना को सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पहुंचाना सुनिश्चित करें. उन्होंने जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे सभी लोगों से जिन्हें दूसरी डोज को लगाए 9 महीने पूर्ण हो चुके हैं बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें- Explainer : जाने क्यों चढ़ता ही जाएगा महंगाई का पारा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.