लाहौल स्पीति: कोरोना वायरस के चलते सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसी बीच लाहौल घाटी के मालंग गांव में महिला मंडल ने फरमान जारी किया है कि बिना मास्क गांव में प्रवेश करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. पूरे गांव के लोग सभी आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए हैं. जबकि, तांदी पंचायत में पहले से ही बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगी हुई है.
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए मालंग गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कोविड-19 फंड में 17 हजार रुपये का अंशदान किया है. पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य अनिल सहगल ने अंशदान का चेक तहसीलदार केलांग अनिल कुमार को सौंपा. सहगल ने बताया कि ग्रामीणों ने कोरोना वायरस के चलते बिना मास्क के किसी भी शख्स को मालंग गांव में प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया है.
गांव में दूसरे जिले के लोगों की एंट्री पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. महिला मंडल ने बिना मास्क गांव में प्रवेश करने वाले शख्स से 500 रुपये का जुर्माना वसूलने का फैसला लिया है. उधर, बिलिंग गांव ने भी कोविड-19 फंड में 18101 रुपये का अंशदान किया है और घाटी के लोग इस महारारी को लेकर जागरूक हैं.
ये भी पढ़ें: लाहौल व रोहतांग में बर्फबारी, लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त