कुल्लू: धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के कसोल में पार्वती नदी में बही पर्यटक युवती का 5वें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस की टीम लगातार कसोल से लेकर भुंतर तक पार्वती नदी के किनारे सर्च ऑपरेशन में लगी हुई हैं.
बता दें कि प्रियंका के परिजन भी कसोल में उसकी तलाश कर रहे हैं. प्रियंका के बड़े भाई मयंक ने स्थानीय लोगों से निवेदन किया है कि उसकी बहन के बारे कोई सूचना मिलती है तो उसे या पुलिस को 72900-17696 नंबर पर तुरंत जानकारी दें.
बता दें कि 26 वर्षीय प्रियंका निवासी गुवाहाटी अपनी सहेली कमल निवासी दार्जिलिंग के साथ नदी किनारे टहल रही थी. इसी दौरान दोनों युवतियों का पैर फिसला और सीधे नदी में गिर गई. कमल को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया था लेकिन प्रियंका को कोई सुराग नहीं लगा.
एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्वती नदी में लापता युवती के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पुलिस की टीम लगातार कसोल से लेकर भुंतर तक पार्वती नदी के किनारे युवती को ढूंढ रही हैं.